UP News: PWD में ट्रांसफर में भ्रष्टाचार पर सीएम योगी का बड़ा एक्शन, एचओडी समेत 5 कर्मचारी निलंबित
लोक निर्माण विभाग (PWD) में तबादलों को लेकर भ्रष्टाचार का मामला सामने आने का बाद सीएम योगी का एक्शन लगातार जारी है. विशेष कार्याधिकारी (OSD) अनिल कुमार पांडेय को हटाने के बाद अब पीडब्ल्यूडी के विभागाध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता समेत पांच को सस्पेंड कर दिया गया है.
Lucknow News: लोक निर्माण विभाग (PWD) में तबादलों में भ्रष्टाचार का मामला सामने आने का बाद सीएम योगी आदित्यनाथ का एक्शन शुरू हो गया है. इस मामले में पहले मंत्री जितिन प्रसाद के विशेष कार्याधिकारी (OSD) अनिल कुमार पांडेय को हटा दिया गया था. इसके बाद मंगलवार को पीडब्ल्यूडी के विभागाध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता समेत पांच को सस्पेंड कर दिया गया है.
मंगलवार को सस्पेंड किए गए अधिकारियों में पीडब्ल्यूडी के विभागाध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता, प्रमुख अभियंता परियोजना और नियोजन राकेश कुमार सक्सेना और वरिष्ठ स्टॉफ ऑफिसर शैलेन्द्र कुमार यादव, क्लर्क संजय चौरसिया और पंकज दीक्षित शामिल हैं. इन सभी कर्मचारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की गई है. इससे पहले मंत्री जितिन प्रसाद के विशेष कार्याधिकारी (OSD) अनिल कुमार पांडेय को हटा दिया गया था.
PWD में ट्रांसफर को लेकर सीएम योगी को मिली शिकायतें
दरअसल, पीडब्ल्यूडी (PWD) हुए ट्रांसफर को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ तक शिकायतें पहुंची थीं. इसके बाद मुख्यमंत्री ने कृषि उत्पादन आयुक्त मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में जांच समिति बनाई थी. समिति ने अपनी रिपोर्ट में पाया गया कि जितिन प्रसाद के ओएसडी के खिलाफ ट्रांसफर में भ्रष्टाचार की कई शिकायतें हैं.
विजिलेंस जांच कराने की केंद्र से संस्तुति
अनिल कुमार पांडेय के खिलाफ ट्रांसफर में भ्रष्टाचार की शिकायतें मिलने के बाद उन्हें सेंट्रल गवर्नमेंट को वापस कर दिया गया है. साथ ही उनके खिलाफ विजिलेंस जांच कराने की केंद्र से संस्तुति की गई है. अवर सचिव उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय भारत सरकार में तैनात अनिल कुमार पांडेय नई सरकार के गठन के बाद प्रतिनियुक्ति पर यूपी सरकार में आए थे. इन्हें लोक निर्माण विभाग में विशेष कार्याधिकारी के पद पर यहां तैनाती दी गई थी.