Lucknow News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को बलिया में पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि जननायक चंद्रशेखर ने बलिया को देश में एक नई पहचान दी. पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर देश की आवश्यकता के अनुसार कदम उठाने का साहस रखते थे. लोकतंत्र को रौंदने के खिलाफ उन्होंने मुख्य स्वर व्यक्त किया. स्वदेशी आन्दोलन का साथ देकर अपने विचार स्पष्ट किए.
सीएम योगी ने कहा कि संसद में पूर्व पीएम चंद्रशेखर के खिलाफ कोई अभद्र टिप्पणी नहीं कर सकता था, क्योंकि लोग उनके फक्कड़ स्वभाव से परिचित थे. चंद्रशेखर के लिए देश हित सर्वोपरि था. उन्होंने संसदीय लोकतंत्र को मजबूती देने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया. कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक, महाराष्ट्र और गुजरात से लेकर पूर्वोत्तर तक, नेपाल से लेकर बांग्लादेश तक ऐसा कोई स्थान नहीं है जहां चंद्रशेखर के प्रशंसक नहीं हैं.
मुख्यमंत्री ने जिले के किसानों से एफपीओ के माध्यम से जुड़ कर अपने उत्पाद का बेहतर मूल्य अर्जित करने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि एपीओ के जरिए जनपद की सब्जियां वैश्विक बाजार में जाएंगी. यहां मल्टीमॉडल हब बनाया जा सकता है, क्योंकि यह जिला सरयू और गंगा के मध्य बसा है. वाराणसी से लेकर हल्दिया तक बनने वाले जलमार्ग का भी महत्वपूर्ण योगदान हो सकता है.
उन्होंने कहा कि भविष्य में इस मार्ग पर मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक और ट्रांसपोर्ट हब बनाने पर विचार किया जा सकता है. इससे किसानों की आमदनी तो बढ़ेगी ही जनपद की आय बढ़ेगी और रोजगार के नए अवसर प्रदान होंगे.
सीएम योगी ने कहा कि काशी विश्वनाथ में दर्शन के लिए एक करोड़ लोग आए थे, इससे हर तबके को रोजगार मिला है. भृगु कॉरिडोर का प्रस्ताव जिला प्रशासन बनाए. इब्राहिमपट्टी के अस्पताल में सुविधाएं बढ़ा दी जाएं. जिले में मेडिकल कालेज का प्रस्ताव शीघ्र भेजा जाए. सरकार प्रदेश में 35 मेडिकल कालेज बना रही है, बलिया में जमीन मिल गई होती तो यहां भी कालेज बन गया होता. प्रोजेक्ट को जल्द धरातल पर उतारा जाए.
अपने दौरे के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की प्रतिमा अनावरण के साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद में 46 विकास की परियोजनाओं का लोकर्पण और शिलान्यास किया. उन्होंने कहा कि जनपद के विकास के लिए सरकार हर कदम उठाएगी. मुख्यमंत्री ने बलिया से एपीओ के माध्यम से खाड़ी देशों में निर्यात होने वाले एक ट्रक मिर्च को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. साथ ही स्वयं सहायता समूह की 10 महिलाओं को टूल किट वितरण किया.