यूपी की बीजेपी सरकार के 4.5 साल पूरे, सीएम योगी ने जारी किया बुकलेट, अपनी उपलब्धियों का किया बखान
4.5 Years Of Yogi Government in UP: सूबे की बीजेपी सरकार के 4.5 साल ( 4.5 Years of BJP Government in UP) पूरे होने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने एक बुकलेट जारी किया है. इस बुकलेट में प्रदेश सरकार के अब तक कार्यकाल की उपलब्धियों के बारे में बताया गया है.
4.5 Years Of Yogi Government in UP: सूबे की बीजेपी सरकार के 4.5 साल ( 4.5 Years of BJP Government in UP) पूरे होने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने एक बुकलेट जारी किया है. इस बुकलेट में प्रदेश सरकार के अब तक कार्यकाल की उपलब्धियों के बारे में बताया गया है.
Lucknow: CM Yogi Adityanath-led Uttar Pradesh Government launches a booklet on the completion of 4.5 years of their governance. The booklet mentions the achievements of the state government in their tenure so far. pic.twitter.com/YEq7FCfy5W
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 29, 2021
प्रदेश सरकार की तरफ से जारी बुकलेट में प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना से लेकर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना और हर घर नल योजना का जिक्र किया गया है. इसके साथ ही प्रदेश में अपराध को खत्म करने के लिए योगी सरकार की तरफ से की गई कार्रवाई के बारे में भी बताया गया है.
बुकलेट के अनुसार, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रदेश में 40 लाख से अधिक आवासों का निर्माण किया गया है जबकि मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 90 हजार 225 आवासों का निर्माण किया गया है. इसके अलावा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 15 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन बांटा गया है. वनटांगिया वर्ग, मुसहर वर्ग और कुष्ठ रोग से प्रभावित परिवारों में भी मुफ्त राशन का वितरण किया गया है.
बुकलेट में बताया गया है कि 23 लाख श्रमिकों को भरण पोषण के लिए 230 करोड़ रुपये (प्रति श्रमिक 1000 रुपये) की धनराशि दी गई है. इसके अलावा हर घर नल योजना के तहत 30 हजार ग्राम पंचायतों में शुद्ध पेयजल की योजना क्रियान्वित है,.
बुकलेट में योगी सरकार की तरफ से अपराध पर नकेल कसने के लिए की गई कार्रवाई के बारे में भी बताया गया है. प्रदेश सरकार का दावा है कि वर्ष 2016 की तुलना में हत्या में 24.89 प्रतिशत, डकैती में 68.33 प्रतिशत, लूट में 66.34 प्रतिशत, बलवा में 28.96 प्रतिशत, अपगहरण में 51.92 प्रतिशत और बलात्कार के मामलों में 33.60 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है.
बुकलेट के मुताबिक, योगी सरकार के मौजूदा कार्यकाल में माफियाओं की अवैध ढंग से अर्जित 1574 करोड़ रुपये की संपत्ति या तो जब्त कर ली गई है या फिर ध्वस्त कर दी गई है. वहीं वरासत अभियान के अंतर्गत 9 लाख से अधिक मामलों का निस्तारण किया गया है.
प्रदेश सरकार ने दावा है कि उसके अब तक के कार्यकाल में 139 अपराधी मुठभेड़ में मारे गए जबकि 3196 अपराधी गिरफ्तार किए गए हैं. इसके अलावा गैंगस्टर एक्ट के तहत 42.084 अपराधी गिरफ्तार किए गए हैं. वहीं 589 अभियुक्त रासुका में निरुद्ध हैं.
इसके अलावा, बुकलेट में कोरोना काल में सरकार की उपलब्धियों का भी जिक्र किया गया है, इसमें मुफ्त कोरोना जांच, मुफ्त इलाज, मुफ्त टीकाकरण, एक लाख 80 हजार कोविड बेड की उपलब्धता, बच्चों को नि:शुल्क दवाई किट का वितरण और प्रदेश में स्वीकृत 541 और संचालित 194 ऑक्सीजन प्लांट के बारे में जानकारी दी गई है.
बता दें, यूपी में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. बीजेपी हर हाल में सूबे की सत्ता पर काबिज होना चाहती है. इसलिए वह तैयारियों में जुट गई है. बीजेपी अपनी सरकार के कामकाज को लेकर जनता के बीच जाएगी और सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताएगी.
Posted by: Achyut Kumar