Kanpur News: सीएम योगी का 9 दिसंबर को कानपुर दौरा, विभिन्न विकास परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास

Kanpur News: उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव आधिकारिक घोषणा से पहले सीएम योगी कानपुर वासियों को बड़ी सौगात देने वाले हैं. सीएम 9 दिसंबर को वीएसएसडी कॉलेज में होने वाले प्रबुद्ध सम्मेलन में शिरकत करेंगे. और कई योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास भी करेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | December 6, 2022 2:41 PM

Kanpur News: उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव आधिकारिक घोषणा से पहले सीएम योगी कानपुर वासियों को बड़ी सौगात देने वाले हैं. सीएम 9 दिसंबर को वीएसएसडी कॉलेज में होने वाले प्रबुद्ध सम्मेलन में शिरकत करेंगे. और कई योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास भी करेंगे. मुख्यमंत्री यहां करीब ढाई घंटे रुकेंगे. इस दौरान विकास कार्यों की प्रदर्शनी भी लगेंगी.

आगमन से पहले शुरू हुई तैयारियां

जिला प्रशासन व भाजपा ने मुख्यमंत्री योगी के आगमन को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं. जिलाधिकारी, सीडीओ, एडीएम समेत अनेक अफसरों ने कार्यक्रम स्थल की स्थिति का जायजा लिया. बता दें कि वीएसएसडी कॉलेज मैदान में सीएम व लाभार्थियों के लिए दो पंडाल बनाए जाएंगे. इसी मैदान में स्मार्ट सिटी, एयरपोर्ट और मेट्रो समेत अन्य विभागों की ओर से प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी. और नगर निगम, केडीए, पीडब्ल्यूडी,NHAI समेत अन्य विभागों की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास होगा.

लाभार्थियों को सौंपेंगे पीएम आवास की चाभी व चेक

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 9 दिसंबर को वीएसएसडी कॉलेज में 20 लाभार्थियों को मंच से पीएम आवास की चाभी व लोन का चेक सौंपेंगे. इसके लिए लाभार्थियों को चिह्नित करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. जिलाधिकारी विशाख जी अय्यर का कहना है कि सीएम का 9 दिसंबर को आना तय हो गया है. वीएसएसडी कॉलेज में तैयारियां हो रही है.

रिपोर्ट: आयुष तिवारी, कानपुर

Next Article

Exit mobile version