Bareilly News: सीएम योगी 800 करोड़ की योजनाओं की देंगे सौगात, तैयारियों में जुटे भाजपाई
Bareilly News: उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव 2022 से पहले सीएम योगी यूपी के अलग-अलग शहरों में दौरे पर हैं. मुख्यमंत्री योगी 7 दिसंबर को बरेली दौरे पर रहेंगे. जिसकी तैयारी में प्रशासन के साथ भाजपाई जुटे गई हैं. सीएम योगी की रैली के लिए बरेली कॉलेज का मैदान फाइनल कर दिया गया है.
Bareilly News: उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव 2022 से पहले सीएम योगी यूपी की सभी नगर निगम में दौरे कर रहे हैं. और करोड़ों की योजनाओं का लोकार्पण भी कर रहे हैं. इसके साथ ही नई योजनाओं की सौगात देने के बाद निकाय चुनाव की तैयारियों का जायजा ले रहे हैं. वहीं 7 दिसंबर को मुख्यमंत्री योगी का बरेली दौरा संभावित है. सरकारी कार्यक्रम नहीं आया है, लेकिन मौखिक सूचना आ गई है. इसके बाद प्रशासन के साथ भाजपाई अपनी तैयारियों में जुटे हैं.
सड़कें हो रही दुरुस्त
सीएम योगी की रैली के लिए बरेली कॉलेज का मैदान फाइनल कर दिया गया है. उनका हेलीकॉप्टर पुलिस लाइन में उतरेगा. इसके बाद कार से बरेली कॉलेज रैली मैदान पहुचेंगे. सीएम के गुजरने वाले रास्तों को चमकाने की कवायद शुरू हो गई है. पुलिस लाइन वाया चौकी चौराहा, कंपनी गार्डन -बरेली कॉलेज रोड को दुरुस्त किया जा रहा है.
800 करोड़ से अधिक की योजनाओं का लोकार्पण करेंगे
चौकी चौराहा पर सीवर लाइन की खुदाई का काम पूरा कर सड़क को नए सिरे से बनाया जा रहा है. डिवाइडर की रंगाई पुताई के साथ ही पौधे भी लगाए जा रहे हैं. सीएम योगी बरेली की 800 करोड़ से अधिक की योजनाओं का लोकार्पण करेंगे. नगर निगम ने स्मार्ट सिटी के 105 करोड़ के 30 से अधिक प्रोजेक्ट का लोकार्पण कराने की तैयारी की है. इसके साथ ही लाल फाटक ओवरब्रिज की एक साइट तैयार हो गई है. इसको शुरू कराया जा सकता है.
तैयारियों में जुटे भाजपाई
सीएम योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम में 25 हजार की भीड़ जुटाने की तैयारी है. इसमें सांसद, विधायक, मेयर, जिला पंचायत अध्यक्ष, पूर्व सांसद, विधायक, पार्षद, नगर पालिका और नगर पंचायत के चेयरमैन,संगठन के प्रमुख नेता, और बूथ कमेटियों को बुलाने की तैयारी है .भाजपाइयों ने कार्यक्रम की सफलता को मेहनत शुरू कर दी है.
सीएम योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम को लेकर नगर निगम, सेतु निगम, डूडा आदि विभाग भी तैयारियों में जुट गए हैं. सीएम से अधिक से अधिक योजनाओं का लोकार्पण कराने की तैयारी है. जिससे नगर निकाय चुनाव में फायदा मिल सके.
सीएम योगी आदित्यनाथ जनसभा से नगर निकाय चुनाव का माहौल बनाएंगे. भाजपा के पास यूपी की 14 नगर निगम हैं. पिछली बार मेरठ और अलीगढ़ बसपा जीत गई थी. इस बार शाहजहांपुर नगर निगम बढ़ा है. भाजपा सभी पर जीत की कोशिश में है.
रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली