Unlock 1.0 : 1.34 लाख प्रवासी श्रमिकों को यूपी में नौकरी, सीएम योगी आज देंगे Offer Letter
कोरोना संक्रमण के दौरान देश भर में लागू किए गए लॉकडाउन के बाद उत्तर प्रदेश के प्रवासी मजदूरों का वापस अपने गृह जिले में लौटने का सिलसिला जारी है.प्रवासी मजदूरों को रोजगार देने के लिए यूपी सरकार लगातार कदम उठा रही है.इसी क्रम में मंगलवार को सीएम योगी आदित्यनाथ के द्वारा 1.35 लाख प्रवासी श्रमिकों को नियुक्ति पत्र जारी करेगी.
कोरोना संक्रमण के दौरान देश भर में लागू किए गए लॉकडाउन के बाद उत्तर प्रदेश के प्रवासी मजदूरों का वापस अपने गृह जिले में लौटने का सिलसिला जारी है.प्रवासी मजदूरों को रोजगार देने के लिए यूपी सरकार लगातार कदम उठा रही है.इसी क्रम में मंगलवार को सीएम योगी आदित्यनाथ के द्वारा 1.35 लाख प्रवासी श्रमिकों को नियुक्ति पत्र जारी करेगी.
1.35 लाख श्रमिकों को रोजगार के लिए नियुक्ति पत्र सौपेंगे
न्यूज 18 की रिपोर्ट के अनुसार, सीएम योगी मंगलवार को प्रदेश के 1.35 लाख श्रमिकों को रोजगार के लिए नियुक्ति पत्र सौपेंगे.यह रोजगार एमएसएमई सेक्टर और रियल स्टेट से जुड़े हैं जिसमें काम करने का अवसर इन प्रवासी मजदूरों को मिलेगा.
लखनऊ के एक कार्यक्रम में नियुक्ति पत्र दिया जाएगा
मंगलवार को लखनऊ के एक कार्यक्रम में इन श्रमिकों को यह नियुक्ति पत्र दिया जाएगा. इसका आयोजन सूक्ष्म, लघु एवं माध्यम उद्योग और उद्यम प्रोत्साहन विभाग द्वारा करवाया जा रहा है. इस दौरान नोएडा की गारमेंट इंडस्ट्री और रियल एस्टेट सेक्टर में काम करने का अवसर इन श्रमिकों को दिया जाएगा.
प्रदेश में 57 लाख 12 हजार श्रमिकों को कार्य मिला
सीएम ने मनरेगा के तहत प्रदेश में 57 लाख 12 हजार श्रमिकों को कार्य मिल जाने की बात कही है.साथ ही उन्होंने निर्देश दिए हैं कि सभी औद्योगिक इकाइयों का सर्वे किया जाए और यहां रोजगार के अवसरों का आंकलन किया जाए और लोगों को इसमें काम दिया जाए.