Bareilly News: उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव 2022 की घोषणा से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यूपी के जिलों में दौरे कर चुनावी माहौल बना रहे हैं. सीएम योगी प्रमुख जिलों में जनसभाएं कर विकास योजनाओं की सौगात दे रहे हैं. गाजियाबाद, नोएडा, अलीगढ़ आदि जिलों के बाद बरेली को भी करोड़ों की योजनाओं की सौगात देने की तैयारी है.
इसके लिए मुख्यमंत्री का 7 दिसंबर को बरेली आने का प्रोग्राम मौखिक रूप से प्रशासन और भाजपाइयों को मिला है. हालांकि, अभी सरकारी कार्यक्रम नहीं मिला है. मगर, सीएम के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. प्रशासन, पुलिस अफसरों के साथ भाजपाइयों ने पहले सहारा मैदान को जनसभा स्थल के लिए देखा था, लेकिन शहर से दूर होने के कारण सहारा मैदान कैंसिल कर दिया गया.
सीएम योगी स्मार्ट सिटी परियोजना का लोकार्पण और शिलान्यास कर सकते हैं. इसके साथ ही अन्य सरकारी विभागों की योजनाओं की जानकारी ली जा रही है. जिनका लोकार्पण किया जा सके. सीएम के कार्यक्रम में 25 हजार की भीड़ जुटाने की तैयारी है. इसलिए बड़ा मैदान तलाशा जा रहा है. बरेली कॉलेज मैदान में सीएम ने 2017 नगर निकाय चुनाव में भी जनसभा की थी. भाजपा जनसभा में भीड़ जुटाने की कोशिश में भी जुट गए हैं. विशप मंडल इंटर कॉलेज के मैदान पर भी चर्चा हुई, लेकिन ओवरब्रिज निर्माण के चलते जाम लगने की उम्मीद है. इसलिए कैंसिल कर दिया गया.
सीएम योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम को लेकर नगर निगम, सेतु निगम, डूडा आदि विभाग भी तैयारियों में जुट गए हैं. सीएम से अधिक से अधिक योजनाओं का लोकार्पण कराने की तैयारी है. जिससे नगर निकाय चुनाव में फायदा मिल सके.
मुख्यमंत्री आदित्यनाथ जनसभा से नगर निकाय चुनाव का माहौल बनाएंगे. जनसभा में पार्टी के प्रमुख नेताओं के साथ कार्यकर्ताओं को बुलाया गया है. भाजपा नगर निकाय चुनाव को लोकसभा चुनाव 2024 का सेमीफाइनल मानकर तैयारी कर रही है. इसलिए कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती.
रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली