15 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lata Chowk Ayodhya: अयोध्या में लता चौका का सीएम योगी आज करेंगे लोकार्पण, जानें क्या-क्या है खूबी?

रामनगरी का नयाघाट बंधा चौराहा अब लता मंगेशकर चौराहा के नाम से जाना जाएगा. इस चौराहे का लोकार्पण समारोह के बाद सभी अतिथि मुख्य कार्यक्रम स्थल रामकथा पार्क पहुंचेंगे. जहां लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि दी जाएगी. इसके बाद उनके भतीजे आदिनाथ मंगेशकर व बहू कृष्णा मंगेशकर का स्वागत किया जाएगा.

Lata Chowk Ayodhya: महान गायिका लता मंगेशकर के नाम पर बने स्मृति चौक का लोकार्पण समारोह बुधवार को सीएम योगी आदित्यनाथ व केंद्रीय संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी के हाथों होगा. इसके लिए सारी तैयारी भी पूरी कर ली गई है. चौक के उद्घाटन समारोह में लता मंगेशकर के भतीजे व बहू भी सम्मिलित होंगे. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना वीडियो संदेश देंगे. लोकार्पण समारोह सुबह 10:50 बजे शुरू होगा. लोकार्पण समारोह की तैयारियों में डीएम नितीश कुमार सहित अन्य अधिकारी मशगूल रहे.

चुनिंदा संत-धर्माचार्य मौजूद रहेंगे

दरअसल, रामनगरी का नयाघाट बंधा चौराहा अब लता मंगेशकर चौराहा के नाम से जाना जाएगा. इस चौराहे का लोकार्पण समारोह के बाद सभी अतिथि मुख्य कार्यक्रम स्थल रामकथा पार्क पहुंचेंगे. जहां लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि दी जाएगी. इसके बाद उनके भतीजे आदिनाथ मंगेशकर व बहू कृष्णा मंगेशकर का स्वागत किया जाएगा. इस दौरान लता मंगेशकर चौक के निर्माण को दर्शाती एक लघु फिल्म भी दिखाई जाएगी. समारोह में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास व प्रदेश सरकार के संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, सांसद लल्लू सिंह, नगर विधायक वेदप्रकाश गुप्ता, महापौर ऋषिकेश उपाध्याय सहित कुछ चुनिंदा संत-धर्माचार्य मौजूद रहेंगे.

लता मंगेशकर चौक की खासियत

यहां यह जानना जरूरी है कि 7.9 करोड़ से हुआ लता मंगेशकर चौक का निर्माण किया गया है. मां शारदा की वीणा सुर साम्राज्ञी चौक पर रखी गई है. इसकी लंबाई 10.8 मीटर और ऊंचाई 12 मीटर है. इसका वजन 14 टन है. इसका निर्माण कांसा एवं स्टेनलेस स्टील से किया गया है. इसे बनाने में एक माह का समय लगा है. पद्म पुरस्कार विजेता राम सुतार ने यह वीणा डिजाइन की है. वीणा के साथ-साथ लता चौक पर गायिका के जीवन के कुछ दृश्य भी लगाए गए हैं. साथ ही, अन्य शास्त्रीय वाद्य यंत्र भी प्रदर्शित किए गए हैं.

Also Read: Yogi Cabinate Meeting: नीति आयोग की तर्ज पर यूपी राज्य नीति आयोग के पुनर्गठन का प्रस्ताव कैबिनेट में पास

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें