Bareilly: सीएम की जनसभा को अंतिम रूप देने में जुटे भाजपाई, जानें कितने करोड़ की योजनाओं का होगा लोकार्पण

उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव 2022 से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यूपी की सभी नगर निगम में दौरे कर करोड़ों की योजनाओं का लोकार्पण कर रहे हैं. इसके साथ ही नई योजनाओं की सौगात देने के बाद निकाय चुनाव की तैयारियों का जायजा ले रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | December 4, 2022 1:46 PM

Bareilly News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बरेली में 07 दिसंबर को आ रहे हैं. सीएम बरेली कॉलेज के हॉकी मैदान में आयोजित ‘प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन’ में शामिल होंगे. इसके बाद एक शादी समारोह में भी शिरकत करेंगे. सीएम के कार्यक्रम को लेकर भाजपाई तैयारियों में जुटे हैं. सीएम के जनसभा स्थल पर जर्मन पंडाल लगाया जा रहा है. यह पंडाल राजस्थान के मजदूर बना रहे हैं.

उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव 2022 से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यूपी की सभी नगर निगम में दौरे कर करोड़ों की योजनाओं का लोकार्पण कर रहे हैं. इसके साथ ही नई योजनाओं की सौगात देने के बाद निकाय चुनाव की तैयारियों का जायजा ले रहे हैं.

इसी को लेकर 7 दिसंबर को सीएम योगी आदित्यनाथ का बरेली दौरा है. उनका विमान त्रिशूल एयरबेस में उतरेगा. इसके बाद कार से बरेली कॉलेज रैली मैदान पर पहुचेंगे. सीएम के गुजरने वाले रास्तों को चमकाने की कवायद शुरू हो गई है. त्रिशूल एयरबेस से डेलापीर, पीलीभीत बाईपास, कंपनी गार्डन-बरेली कॉलेज रोड को दुरुस्त किया जा रहा है. डिवाइडर की रंगाई पुताई के साथ ही पौधे भी लगाए जा रहे हैं.

1,447 करोड़ की योजनाओं की देंगे सौगात

सीएम योगी आदित्यनाथ बरेली को 1,447 करोड़ की योजनाओं की सौगात देंगे. सीएम की लोकार्पण वाली योजनाओं को अंतिम रूप देने में अधिकारी जुटे हैं.

Also Read: UP: मैनपुरी की सियासत में नया मोड़, रामगोपाल ने फर्जी नोटिस तो शिवपाल ने ड्रोन से निगरानी का लगाया आरोप

25 हजार की भीड़ जुटाने का लक्ष्य

सीएम योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम में 25 हजार की भीड़ जुटाने की तैयारी है. इसमें सांसद, विधायक, मेयर, जिला पंचायत अध्यक्ष, पूर्व सांसद, विधायक, पार्षद, नगर पालिका और नगर पंचायत के चेयरमैन, संगठन के प्रमुख नेता, और बूथ कमेटियों को बुलाया जा रहा है. भाजपा संगठन भीड़ जुटाने की कोशिश में जुट गया है.

Next Article

Exit mobile version