UP: सीएम योगी को भाजपाई सुनाएंगे दर्द, त्रिशूल एयरबेस पर चेंज ओवर के दौरान जानेंगे निकाय चुनाव की तैयारी

Bareilly News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखीमपुर खीरी के दौरे पर रहेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री बरेली के त्रिशूल एयरबेस पर चेंज ओवर करेंगे. उनका हेलीकॉप्टर दोपहर 1.40 बजे एयरबेस पर पहुंचेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | October 31, 2022 11:09 AM

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार यानी आज लखीमपुर खीरी के दौरे पर रहेंगे. वह यहां गोला गोकर्णनाथ विधानसभा उप चुनाव के लिए जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद सीएम योगी बरेली के त्रिशूल एयरबेस पर चेंज ओवर करेंगे. उनका हेलीकॉप्टर दोपहर 1.40 बजे एयरबेस पर पहुंचेगा.

नेता सीएम योगी से कर सकते हैं अफसरों की शिकायत

मुख्यमंत्री बरेली में करीब 1 घंटा रुकने के बाद 2.45 बजे गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस को रवाना होंगे. इस दौरान मुखमंत्री लंच करने के साथ ही जिले के बड़े भाजपा नेताओं से रूबरू होंगे. भाजपा नेताओं ने कुछ अफसरों के कारनामे मुख्यमंत्री को बताने की तैयारी की है. यह अफसर जनप्रतिनिधियों के फोन तक नहीं उठाते. इसके साथ ही शहर के लोग भी काफी परेशान हैं.

मुख्यमंत्री निकाय चुनाव की तैयारियों का लेंगे जायजा

नगर निकाय चुनाव के साथ ही लोकसभा चुनाव करीब हैं. ऐसे अफसरों की वजह से होने वाले नुकसान की भी जानकारी दी जाएगी. मुख्यमंत्री नगर निकाय और लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर भी जानकारी लेंगे. क्योंकि, नवंबर में निकाय चुनाव की अधिसूचना लगना तय है. हालांकि, बरेली मेयर सीट पर भाजपा का कब्जा है, लेकिन पार्टी यह कब्जा बरकरार रखने के साथ ही नगर पालिका और नगर पंचायतों को भी जीतने की कोशिश में है.

धार्मिक कार्यक्रम में हो सकते हैं शामिल

हालांकि, जिले के अफसर 1.05 घंटे के आरक्षित समय में मनोहर भूषण इंटर (एमबी) कॉलेज में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के साथ ही सर्किट हाउस में अफसरों की बैठक लेने की उम्मीद भी जताकर तैयारियां की हैं. जिससे चलते त्रिशूल एयरपोर्ट से एमबी इंटर कॉलेज तक के रूट का निरीक्षण कर साफ सफाई की गई. इसके साथ ही सड़कों के गड्ढे भरने का काम किया गया.

सर्किट हाउस रूट को किया गया दुरुस्त

एयरपोर्ट से वाया पीलीभीत बाईपास कलेक्ट्रेट और सर्किट हाउस रूट को भी दुरुस्त किया गया है.पीलीभीत बाईपास की सड़क काफी बदहाल है.इसलिए सड़क को दुरुस्त किया गया है. नगर निगम सीएम के शहर में आने पर स्मार्ट सिटी की 9 परियोजना के लोकार्पण की तैयारी भी की थी.इसके लिए पत्थर बन गए हैं.इसके साथ ही अफसर सड़कों की खुद साफ सफाई, सड़कों के गड्ढे भरने,कलेक्ट्रेट और सर्किट हाउस रोड को दुरुस्त करने का कार्य किया गया.

सीएम के आगमन से पहले डिवाइडर की रंगाई पुताई

मुख्यमंत्री के दौरे की सूचना पर शहर की प्रमुख सड़कों के डिवाइडर की रंगाई का कार्य किया गया. नगर निगम की टीम ने सड़कों से अतिक्रमण भी हटवाया. इसको लेकर हाथापाई भी हो गई थी.

रिपोर्ट: मुहम्मद साजिद, बरेली

Next Article

Exit mobile version