CNG-PNG Price Hike: महंगाई दिन ब दिन आसमान छू रही है. महंगाई के बोझ से आम आदमी का घर-परिवार चलाना मुश्किल हो गया है. लोगों को महंगाई से राहत मिलती नहीं दिख रही है. बिजली, पानी, पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस से लेकर किचन की हर जरूरी सामग्री पर महंगाई की आग लगी हुई है. अधिकतर परिवारों में आमदनी अठन्नी और खर्चा रुपया जैसे हालात हो गए हैं. पेट्रोल, डीजल और घरेलू सिलिंडर के बाद अब शनिवार को सीएनजी और पीएनजी भी महंगी हो गई है. राजधानी लखनऊ में सीएनजी के दामों पर 8.30 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी हुई है, अब यह 80.80 रुपए प्रति किलो मिलेगी. इससे पहले इसकी कीमत 72.50 रुपए थी.
महंगाई की मार झेल रहे लोगों को वहीं सीएनजी की एक मुश्त दाम बढ़ा मुश्किल में डाल दिया है. राजधानी लखनऊ में पब्लिक ट्रांसपोर्ट के रूप में सीएनजी आटो, बस संचालित होते हैं, तो निजी वाहनों की भी बड़ी हिस्सेदारी है. दामों में हुए इजाफे से हर वर्ग परेशान है तो यातायात भाड़ा बढ़ने की आशंका सता रही है. लखनऊ के कुछ ऑटो और नीजी वाहन चालकों से प्रभात खबर ने बात की. कुछ ऑटो चालकों का कहना था कि सीएनजी के दाम में बढ़ोतरी होने से किराया भी बढ़ सकता है पर फिलहाल उन्हें खुद अपने जेब से इसका खर्च उठाना पड़ेगा. वही नीजी कैब ड्राइवरों का भी यहीं कहना था कि फिलहाल उन्हें बढ़े हुए दाम अपने जेब से देने होंगे.
पीएनजी पर 6.50 रुपए प्रति किलो बढ़े हैं. अब इसकी कीमत 45 रुपये हो गई है. इससे पहले 38.50 रुपये थी. स्लैब दो में इसकी कीमत में 8.04 रुपये की बढ़ोतरी हुई है, अब इसके दाम 53.13 रुपये है, पहले इससे कीमत 45.09 रुपये थी. बता दें कि आम आदमी को महंगाई का जो करंट लगाना शुरू हुआ वो बदस्तूर जारी है. जी हां, एक बार फिर देश में पेट्रोल डीजल के दाम में इजाफा कर दिया गया है. शुक्रवार को पेट्रोल और डीजल के दाम में 84 पैसे प्रति लीटर तक का इजाफा किया गया है. 10 दिनों में यह नौवीं बार है जब तेल के दाम बढ़ाए गए हैं