CNG-PNG Price Hike: मंहगाई की चौतरफा मार, डीजल-पेट्रोल के बाद सीएनजी और पीएनजी भी हुई महंगी
CNG-PNG Price Hike: पीएनजी पर 6.50 रुपए प्रति किलो बढ़े हैं. अब इसकी कीमत 45 रुपये हो गई है. इससे पहले 38.50 रुपये थी. स्लैब दो में इसकी कीमत में 8.04 रुपये की बढ़ोतरी हुई है.
CNG-PNG Price Hike: महंगाई आसमान छू रही है. महंगाई के बोझ से आम आदमी का घर-परिवार चलाना मुश्किल हो गया है. लोगों को महंगाई से राहत मिलती नहीं दिख रही है. बिजली, पानी, पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस से लेकर किचन की हर जरूरी सामग्री पर महंगाई की आग लगी हुई है. अधिकतर परिवारों में आमदनी अठन्नी और खर्चा रुपया जैसे हालात हो गए हैं. पेट्रोल, डीजल और घरेलू सिलिंडर के बाद अब सीएनजी और पीएनजी भी महंगी हो गई है. राजधानी लखनऊ में सीएनजी के दामों पर 8.30 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी हुई है, अब यह 80.80 रुपए प्रति किलो मिलेगी. इससे पहले इसकी कीमत 72.50 रुपए थी.
पीएनजी पर 6.50 रुपए प्रति किलो बढ़े हैं. अब इसकी कीमत 45 रुपये हो गई है. इससे पहले 38.50 रुपये थी. स्लैब दो में इसकी कीमत में 8.04 रुपये की बढ़ोतरी हुई है, अब इसके दाम 53.13 रुपये है, पहले इससे कीमत 45.09 रुपये थी. बता दें कि आम आदमी को महंगाई का जो करंट लगाना शुरू हुआ वो बदस्तूर जारी है. जी हां, एक बार फिर देश में पेट्रोल डीजल के दाम में इजाफा कर दिया गया है. गुरुवार को सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दाम जारी कर दिए हैं. बीते दिनों की तरह आज भी तेल के दाम बढ़ा दिए गए हैं. आज पेट्रोल और डीजल के दाम में 84 पैसे प्रति लीटर तक का इजाफा किया गया है. 10 दिनों में यह नौवीं बार है जब तेल के दाम बढ़ाए गए हैं.
वहीं बता दें कि आज एलपीजी सिलेंडर के दाम में 250 रुपये का इजाफा किया है. तेल कंपनियों की ओर से यह बढ़ोतरी घरेलू एलपीजी सिलेंडरों पर नहीं, बल्कि होटलों और रेस्टोरेंटों में इस्तेमाल होने वाले कॉमर्शियल सिलेंडरों पर की गई है. इससे घरेलू सिलेंडर का इस्तेमाल करने वाले आम उपभोक्ताओं को राहत मिली है. तेल विपणन कंपनियों ने अभी हाल ही में करीब 10 दिन पहले ही घरेलू एलपीजी सिलेंडरों के दामों में इजाफा किया है, जबकि इन कंपनियों ने 22 मार्च को कॉमर्शियल सिलेंडरों के दामों में कटौती की थी.