बरेली के मझौआ गंगापुर में सांप्रदायिक बवाल के बाद सीओ नवाबगंज को सर्किल से हटाया, CO आंवला को मिला जिम्मा
दोनों समुदायों के बीच पथराव हुआ. इसमें कुछ लोगों के चोट भी आईं थीं. पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर मामले को शांत किया. इसके बाद पुलिस ने वीडियो और जांच के बाद सांप्रदायिक बवाल कराने के आरोपी गांव के ही जिला पंचायत सदस्य नरेंद्र गंगवार को गिरफ्तार कर लिया था.
Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली के भोजीपुरा थाना क्षेत्र के मझौआ गंगापुर गांव में मंगलवार को ताजियों के जुलूस के दौरान संप्रदायिक बवाल हो गया था. दोनों समुदायों के बीच पथराव हुआ.इसमें कुछ लोगों के चोट भी आईं थीं. पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर मामले को शांत किया. इसके बाद पुलिस ने वीडियो और जांच के बाद सांप्रदायिक बवाल कराने के आरोपी गांव के ही जिला पंचायत सदस्य नरेंद्र गंगवार को गिरफ्तार कर लिया था.
अफसरों से मामले की जानकारी की
इससे खफा भाजपाइयों ने रात में ही थाने में हंगामा किया. भाजपाइयों ने डीजीपी से फोन पर बातकर शिकायत की. डीजीपी के आश्वासन के बाद पुलिस ने आरोपी को थाने से मेडिकल कराकर छोड़ दिया.भाजपाइयों ने सीओ अजय कुमार गौतम और पुलिस की कार्यशैली को लेकर भी शिकायत की थी.डीजीपी ने बरेली के पुलिस अफसरों से मामले की जानकारी की.
इसके बाद बुधवार को एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने नवाबगंज सर्किल के सीओ अजय कुमार गौतम का सर्किल बदल दिया है. उन्हें आंवला सर्किल में भेजा गया है. वह इस सर्किल की कोतवाली आंवला, थाना भमौरा, अलीगंज, सिरौली और विशारतगंज की जिम्मेदारी संभालेंगे. आंवला सर्किल के सीओ चमन सिंह चावड़ा को नवाबगंज सर्किल में भेजा गया हैं. वह सर्किल की नवाबगंज कोतवाली, थाना भोजीपुरा, हाफिजगंज और क्योलड़िया की जिमेदारी सभालेंगे. भोजीपुरा थाना पुलिस ने बवाल के कुछ आरोपियों को हिरासत में लिया है. इन आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल भेजने की तैयारी है. पुलिस इस मामले में मुकदमे दर्ज कर चुकी है.
यह था मामला
मझौआ गंगापुर गांव में मंगलवार को मोहर्रम के आशूरा पर ताजियों का जुलूस निकल रहा था. इसमें डीजे की धुन पर हजरत हसन-हुसैन की शान में तकरीर बज रही थी. दूसरे समुदाय के लोगों ने डीजे का विरोध किया. उन्होंने डीजे बजाने को नई परंपरा बताया. इस पर जुलूस में शामिल लोगों ने पिछले वर्षो में भी डीजे के साथ जुलूस निकलने की बात कही. कुछ लोगों ने सावन में गांव के कांवड़ियों के जुलूस में डीजे बजने की बात कह दी. इससे मामला बिगड़ गया.कुछ ही देर में पथराव शुरू हो गया. दोनों ही पक्षों ने एक दूसरे पर माहौल बिगाड़ने और पथराव का आरोप लगाया है. इससे भगदड़ मच गई. कुछ लोगों के चोटिल होने की बात सामने आई.बवाल की सूचना पर सीओ अजय कुमार गौतम कई थानों का फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे थे. पुलिस ने डीजे हटवा कर शांतिपूर्वक ताजियों का जुलूस निकलवा दिया था.
रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद