Maharajganj News: उत्तर प्रदेश के पुलिस जवानों का सोशल मीडिया पर रील बना कर वायरल करने का ट्रेंड लगातार सामने आ रहे हैं. एक कॉन्स्टेबल से लेकर पुलिस के बड़े अधिकारी तक तमाम तरह के अपने रोचक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर सुर्खियां बटोर रहे हैं. वहीं पुलिस के आलाधिकारी पुलिसकर्मियों द्वारा रील बनाकर वीडियो वायरल होने के बाद कार्रवाई भी सामने आ रही है. अभी हाल ही में दो महिला कांस्टेबल द्वारा रील बनाकर वीडियो वायरल करने के मामले में अधिकारियों के द्वारा कार्रवाई भी की गई है.
ताजा मामला महाराजगंज जनपद में तैनात क्षेत्राधिकारी सुनील दत्त दुबे का है. वह सोशल मीडिया पर अपना रोचक वीडियो बनाकर हमेशा वायरल करते रहते हैं. इससे पुलिस के ये अधिकारी हमेशा सुर्ख़ियों में रहते हैं. क्षेत्राधिकारी सुनील दत्त दुबे ने अभी हाल ही में फेसबुक पर ‘कभी तू छलिया लगता है…’ गाने पर रील बना कर वायरल किया है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सुनील दत्त दुबे वर्दी में अपनी सरकारी गाड़ी में बैठ गाने पर मुस्कुराते नजर आ रहे हैं. इसका अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं. पुलिस का यह अधिकारी लगातार अपने द्वारा कोई न कोई रोचक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर चर्चा में रहता है. इनकी फैन फॉलोविंग भी काफी अधिक है.
रिपोर्ट : कुमार प्रदीप