Mathura: कोचिंग संचालक ने नाबालिग छात्रा को बेहोश कर बनाई अश्लील वीडियो, कर रहा ब्लैकमेल, तलाश में जुटी पुलिस
Mathura Crime News: मथुरा के वृंदावन क्षेत्र में एक कोचिंग संचालक ने एक नाबालिग छात्रा को खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर दे दिया. छात्रा के बेहोश होने पर उसने उसका अश्लील वीडियो बनाया. कोचिंग संचालक छात्रा को ब्लैकमेल कर यौन शोषण करने लगा.
Mathura Crime News: मथुरा के वृंदावन क्षेत्र में एक कोचिंग संचालक ने एक नाबालिग छात्रा को खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर दे दिया. छात्रा के बेहोश होने पर उसने उसका अश्लील वीडियो बनाया. कोचिंग संचालक यहीं पर नहीं थमा उसने उस वीडियो को होटलों में सप्लाई करना शुरू कर दिया और छात्रा को ब्लैकमेल कर यौन शोषण करने लगा.
मिली जानकारी के अनुसार वृंदावन में एक कोचिंग संचालक ने अपनी कोचिंग में पढ़ने वाली बारहवीं की नाबालिग छात्रा को खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे बेहोश कर दिया. और उसका अश्लील वीडियो बना लिया. इस वीडियो के आधार पर वह उसको ब्लैकमेल करने लगा, और उसके साथ यौन शोषण करने लगा. कोचिंग संचालक ने छात्रा को कई बार वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर दूसरे युवकों के साथ सोने के लिए मजबूर भी किया.
वीडियो बनाकर करता था ब्लैकमेल
छात्रा के अनुसार 4 और 19 जनवरी को वृंदावन में प्रेम मंदिर के पास स्थित एक होटल में उसके साथ दुराचार भी किया गया. ऐसे में वह तनाव में आ गई और उसने पानी गांव पुल से यमुना नदी में कूदकर जान देने की कोशिश की. लेकिन वहां पर मौजूद लोगों ने उसे बचा लिया और पुलिस के सुपुर्द कर दिया. छात्रा ने आरोप लगाया कि उसकी सुनवाई पुलिस ने भी नहीं की. इसके बाद उसने जिले की सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. लक्ष्मी गौतम से मदद मांगी है.
Also Read: मथुरा पुलिस-एसटीएफ के हत्थे चढ़ा 50 हजार का इनामी बग्गा, मुठभेड़ में घायल, 4 अन्य साथी भी गिरफ्तार
छात्रा के अनुसार जिस कोचिंग संचालक ने उसकी वीडियो बनाई है, और उसके साथ यौन शोषण किया है. वह पहले भी कई नाबालिग छात्राओं के साथ इस तरह की हरकत को अंजाम दे चुका है. पीड़ित छात्रा के साथ अन्य छात्राओं ने भी अब सामाजिक कार्यकर्ता लक्ष्मी गौतम से मिलकर मदद की गुहार लगाई है.
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
मामले में थाना कोतवाली वृंदावन में 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. जिसमें अभिषेक सक्सेना, राहुल शर्मा, राहुल शर्मा की बहन, रामानुजाचार्य, हीरालाल और उदय ठाकुर के खिलाफ कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस अब आरोपियों की तलाश में जुट गई है.