Bareilly News: कड़ाके की ठंड में ठिठुरा बरेली, ठंडी हवाओं ने बढ़ाई गलन, कोहरे ने बिगाड़ी ट्रेनों की चाल

Bareilly News: यूपी के बरेली में मौसम ठंडा हो गया है. लेकिन दिन की धूप से कुछ राहत मिल रही है. ठंडी हवाओं से न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों में पारा और भी नीचे गिर सकता है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 24, 2022 11:01 AM

Bareilly News: देश और प्रदेश की राजधानी के बीच स्थित बरेली कड़ाके की ठंड से ठिठुर रहा है. उत्तराखंड के पहाड़ों पर लगातार बर्फबारी और ठंडी हवाओं ने गलन बढ़ा दी है. जिसके चलते बरेली का मौसम ठंडा हो गया है. लेकिन दिन की धूप से कुछ राहत मिल रही है. ठंडी हवाओं से न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है.

बरेली का मौसम

मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों में पारा और भी नीचे गिर सकता है. बरेली का न्यूनतम तापमान गिरकर 7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. जबकि अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस है. तापमान गिरने से ठंड भी काफी बढ़ गई है. इससे लोगों की कपकपी बंधने लगी है. ठंड के साथ ही कोहरे ने लोगों की मुश्किल को और बढ़ा दिया है. ट्रेन के साथ ही बस भी 8 से 10 घंटे की देरी से पहुंची रही हैं. ठंड बढ़ने के साथ गर्म कपड़े, रजाई, गद्दे आदि की बिक्री बढ़ी है, तो वहीं लोग आग के सामने बैठने लगे हैं. मगर, नगर निगम की तरफ से शहर में अलाव का इंतजाम नहीं किया है. इससे लोग ठंड से बचने को खुद छोटे- छोटे अलाव लगा रहे हैं.

घंटों की देरी से आई ट्रेन

उत्तर रेलवे के बरेली जंक्शन पर यात्रियों को ट्रेनों का लंबा इंतजार करना पड़ रहा है. दिल्ली, लखनऊ, देहरादून, आगरा, मथुरा, सीतापुर आदि स्टेशनों की तरफ से आने वाली ट्रेन 10 से 15 घंटे की देरी से आ रही हैं. इससे यात्रियों को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है.

शहर की हवा में बढ़ी ऑक्सीजन

बरेली की हवा का एक्युआई काफी बढ़ गया था. इसलिए हवा काफी जहरीली हो गई थी. मगर, अब काफी दिन बाद शहर के एक्यूआई में सुधार हुआ है. इससे जहरीली हवा में ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ी है. बरेली का शनिवार को एक्युआई 159 हो गया है. पीएम 2.5 60.02 है.शहर के राजेंद्र नगर का एक्यूआई 156, सिविल लाइंस का 163, और सुभाषनगर का 158 हो गया है. यहां का पीपीएम 10 भी बढ़ा है. शहर के सिविल लाइंस का 133, राजेंद्र नगर का 141, और सुभाषनगर का 128 है.

रिपोर्ट-मुहम्मद साजिद, बरेली

Next Article

Exit mobile version