Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में ठंड ने 22 साल का रिकॉर्ड तोड दिया है. तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. सोमवार की रात जनवरी की सबसे ठंडी रात दर्ज की गई है. मौसम वैज्ञानिकों के रिकॉर्ड किए गए न्यूनतम तापमान 4.3 डिग्री सेल्सियस ने बीते 22 साल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. पिछले 22 वर्षों के मुकाबले सोमवार की रात न्यूनतम तापमान 3 डिग्री कम है. सोमवार की रात वातावरण में काफी कोहरा था. यह मंगलवार की सुबह तक कायम रहा है.
मंगलवार को अधिकतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रह गया था. ठंड का असर दिन में भी दिखाई दे रहा है. लोग गर्म कपड़ों में ही नजर आ रहे हैं. मौसम विभाग ने फिलहाल रात में तापमान में गिरावट जारी रहने की आशंका जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक, 6 जनवरी यानी शुक्रवार तक तापमान 4 से 5 डिग्री सेल्सियस रहेगा. इससे ठंड कायम रहेगी.
मौसम विभाग के मुताबिक, शनिवार यानी 7 जनवरी से न्यूनतम और अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी होगी. इसके साथ ही दिन में धूप खिलेगी, जिसके चलते बरेली वालों को ठंड से राहत मिलने की उम्मीद है, लेकिन ठंड में रज़ाई-गद्दों की कीमतों ने आम आदमी का पसीना निकाल दिया है. इस बार कपास (Cotton) के दामों में काफी तेज़ी है. जिसके चलते महंगी रुई, लिहाफ समेत मज़दूरी के दाम बढ़ने से रज़ाई गद्दे बनवाना कठिन हो गया है.
पिछले साल रजाई की कीमत 800 से 1000 रुपये तक थी. मगर, इस बार दाम 1200 से 1500 तक पहुंच चुके हैं. खादी ग्राम उद्योग की रज़ाई, और भी अधिक दाम में बिक रही हैं. इस बार बाज़ार में फाइबर रुई की कीमत 240, और मिक्स रुई की कीमत 180 किलो पर पहुंच गई है.
शहर में रूई की धुनाई की मशीन चलाने वाले आलम ने बताया कि डीजल और लेबर के दाम बढ़ गए हैं.इसलिए 200 रुपए प्रति रज़ाई, गद्दा मिल पा रहा है. सिंगल और डबल बेड की रज़ाई में पड़ने वाली रूई के दाम अलग-अलग हैं. फाइबर हॉट रूई 140 रूपये में, सायर कपास 180 में, लाल रूई 60 में, रज़ाई का खोल 200 से 350 तक, गद्दे का खोल 200 से 500 तक, डबल बेड रज़ाई का खोल 200 से 750 तक, गद्दा 1000 से 1800 तक है.
ठंड, और कोहरे के चलते राहगीरों को काफी दिक्कत हो रही है. बरेली जंक्शन पर सोमवार रात आने वाली ट्रेन मंगलवार को आईं. इससे यात्रियों को काफी दिक्कत हुई. यात्रियों को स्टेशनों पर रात गुजारनी पड़ी.
रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली