22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजू श्रीवास्तव को लेकर उड़ रही अफवाह पर बोले कॉमेडियन अन्नू अवस्थी, लोगों से की अहम अपील

राजू श्रीवास्तव को इलाज के लिए दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. जहां पर उनका इलाज चल रहा है. राजू श्रीवास्तव के बेहद ही करीबी मित्र और हास्य कलाकार अन्नू अवस्थी ने वीडियो जारी करते हुए अपील की कि राजू श्रीवास्तव को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाह न फैलाएं.

Kanpur News: हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव को बुधवार को वर्क आउट करते समय दिल का दौरा पड़ा था. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. जहां पर उनका इलाज चल रहा है. राजू श्रीवास्तव के बेहद ही करीबी मित्र और हास्य कलाकार अन्नू अवस्थी ने वीडियो जारी करते हुए अपील की कि राजू श्रीवास्तव को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाह न फैलाएं.

उन्होंने कहा कि हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव की हालत पहले से बेहतर है. पहले वह डबल ऑक्सीजन पर थे लेकिन अब सिंगल ऑक्सीजन पर हैं. राजू श्रीवास्तव के परिजनों से कुछ देर पहले ही बातचीत हुई है. अन्नू बताया कि पहले बीपी (ब्लड प्रेशर) वगैरह की मशीनें लगी थीं. वह सब हटा दी गई हैं. उनका स्वास्थ्य ठीक है.

1993 से कर रहे कॉमेडी रोल

राजू श्रीवास्तव काफी लोकप्रिय हास्य कलाकार हैं. वे उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के चेयरमैन भी हैं. राजू श्रीवास्तव कानपुर के किदवई नगर एम ब्लॉक के रहने वाले हैं. वे 1993 से हास्य की दुनिया में काम कर रहे हैं. उन्होंने कल्यानजी आनंदजी, बप्पी लाहिड़ी एवं नितिन मुकेश जैसे कलाकारों के साथ भारत व विदेश में काम किया है. वह अपनी कुशल मिमिक्री के लिए जाने जाते हैं. उनको असली सफलता ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज से मिली. इस शो में अपने कमाल के प्रदर्शन की बदौलत वह घर-घर में सबकी जुबान पर आ गए. उन्होंने बिग बॉस 3 में हिस्सा लिया और दो महीने तक घर में सबको गुदगुदाने के बाद 4 दिसंबर, 2009 को वोट आउट कर दिए गए.

राजू की बहन ने बांधी राखी

हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव की हालत में सुधार के संकेत से उनके फैंस ने राहत की सांस ली है. एम्स में मौजूद बहन ने राजू को रक्षाबंधन के दिन राखी भी बांधकर उनके जल्द स्वस्थ्य होने की प्रार्थना भी की थी. वहीं, शहर से राजू के कई करीबी दिल्ली उनका हालचाल लेने भी पहुंच रहे हैं. राजू के करीबी लगातार परिवार के संपर्क में हैं. करीबियों ने बताया कि राजू अभी भी वेंटीलेटर व लाइफ सपोर्टिंग सिस्टम पर हैं उनके पैर में हल्की सी हलचल हुई है. डिप के जरिए थोड़ा सा लिक्विड या मिल्क दिया गया है. डाक्टर यह अच्छे संकेत बता रहे हैं. अस्पताल में राजू के भी प्रेम प्रकाश,चंद्र प्रकाश, रमन, दीपू व उनका परिवार मौजूद है. बहन सुधा भी अस्पताल में ही हैं. परिवार के करीबियों ने बताया कि बहन ने डाक्टरों की इजाजत लेकर उन्हें राखी भी बांधी.

Also Read: Raju Srivastava Net Worth: लोगों को हंसाकर लाखों कमाते हैं राजू श्रीवास्तव, इतनी है कॉमेडियन की नेटवर्थ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें