24.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Raju Srivastava Passes Away: राजू श्रीवास्तव ने दिल्ली एम्स में तोड़ा दम, 41 दिनों बाद हारे जिंदगी की जंग

Raju Srivastava Passes Away: राजू श्रीवास्तव का 58 साल की उम्र में आज यानी बुधवार को निधन हो गया. दिल्ली एम्स में उनका बीते 41 दिनों से इलाज चल रहा था, आज उन्होंने इलाज के दौरान अंतिम सांस ली.

Raju Srivastava Passes Away: राजू श्रीवास्तव का 58 साल की उम्र में आज यानी बुधवार को निधन हो गया. दिल्ली एम्स में उनका बीते 41 दिनों से इलाज चल रहा था, आज उन्होंने इलाज के दौरान अंतिम सांस ली. बीते 10 अगस्त को जिम में वर्कआउट करते समय वे अचानक बेहोश होकर गिर गए थे, जिसके बाद उन्हें तुरंत दिल्ली एम्स में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर्स ने बताया कि, उन्हें हार्ट अटैक आया था.

राजू श्रीवास्तव के ब्रेन तक नहीं पहुंच पा रही थी ऑक्सीजन

राजू निधन से पहले तक वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे. हालांकि, उनके परिजनों की ओर से लगातार बताया जा रहा था कि उनकी हाल स्थिर है. इस बीच उन्हें कई बार वेंटिलेटर हटाने पर भी विचार किया गया. हालांकि, बार-बार बुखार आने के कारण उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट से नहीं हटाया जा सका. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के ब्रेन तक ऑक्सीजन नहीं पहुंच पा रही थी.

Also Read: Raju Srivastav Passes Away: राजू श्रीवास्तव का निधन, ऐसी रही है कॉमेडियन की लव लाइफ
लाखों-करोड़ों लोगों का दिल जीतने वाले राजू ने कहा अलविदा

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव एक ऐसा नाम थे, जोकि तनाव भरी दुनिया में चुटकुलों की फुहार लेकर आए थे. गजोधर भैया के किरदार के साथ उन्होंने कॉमेडी को यूपी-बिहार को एक ऐसा देशी टोटका थमा दिया, जिसने लाखों-करोड़ों लोगों का दिल जीत लिया. हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव को 10 अगस्त को दिल का दौरा पड़ा था जिसके बाद उनको दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था, जहां पर 41 दिनों से उनका इलाज चल रहा था. इलाज के दौरान बुधवार को हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव का निधन हो गया.

राजू श्रीवास्तव अपनी देशी कॉमेडी के लिए जाने जाते थे. स्टैंडअप कॉमेडियन ने हाल ही में रणवीर सिंह के न्यूड फोटो शूट पर लोगों को गुदगुदाना शुरू किया था, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं. कॉमेडियन के फैंस को जब से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी हुई थी, तब से लोग हंसना-हंसाना भूल गए थे और उनके ठीक होने के लिए प्रार्थना कर रहे थे. 10 अगस्त को वर्क आउट के समय दिल का दौरा पड़ा था और वह कोमा में चले गए थे. ऐसे में आज उनके निधन की खबर से देश में शोक की लहर दौड़ गई है.

अब तक जिसे उम्र दराज और मोटे लोगाें की समस्या समझा जाता था, अब उसी दिल ने युवा और एनर्जेटिक लोगों को भी धोखा देना शुरू कर दिया है. राजू श्रीवास्तव से पहले लोकप्रिय गायक केके को भी अपनी लाइव परफाॅर्मेंस के दौरान हार्ट अटैक आया था. डॉक्टरों की मानें तो पिछले कुछ वर्षों में युवाओं में हृदयाघात के मामले बढ़े हैं. नेशनल लाइब्रेरी ऑफ़ मेडिसिन द्वारा प्रकाशित एक अध्ययन में बताया गया है कि कभी-कभी अपेक्षा से अधिक बोझ डालना भी दिल की सेहत के लिए नुकसानदेह हो सकता है. इसमें सामर्थ्य से अधिक तेज दौड़ना, ज्यादा वजन उठाना और हाई इंटेसिटी एक्सरसाइज को हृदय स्वास्थ्य के लिए जोखिम कारक माना गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें