Bareilly: जल जीवन मिशन के निर्माण कार्यों की धीमी गति से कमिश्नर खफा, निर्माणाधीन कार्यों की मांगी सूची
Bareilly News: बरेली मंडल की कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे, ने विकास कार्यों को लेकर बैठक की. इसमें सड़क, विद्युत,जल जीवन मिशन विकास परियोजनाओं के निर्माण कार्यों की समीक्षा की.
Bareilly News: बरेली मंडल की कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे, ने सोमवार देर शाम बरेली कमिश्नरी सभागार में विकास कार्यों को लेकर बैठक की. इसमें सड़क, विद्युत,जल जीवन मिशन विकास परियोजनाओं के निर्माण कार्यों की समीक्षा की. मगर, निर्माण कार्य की धीमी गति पर कमिश्नर ने नाराजगी जताई. इसके साथ ही समय से निर्माण कार्य करने की चेतवानी दी. कमिश्नर ने चीफ इंजीनियर निर्माण के बैठक में न आने पर कार्रवाई की चेतवानी दी. बैठक में संयुक्त विकास आयुक्त प्रदीप कुमार समेत मंडल के प्रमुख अफसर मौजूद थे.
कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHI) के अफसरों से मंडल की सभी सड़कों के निर्माण के बारे में जानकारी ली. इसके बाद अधूरी सड़कों के निर्माण की रिपोर्ट तलब की. जिलेवार सड़कों की रिपोर्ट देने के लिए निर्देश दिए. उन्होंने संयुक्त विकास आयुक्त को सड़कों का सत्यापन जिलाधिकारी स्तर से कराने को कहा है.
उन्होंने निर्धारित समय सीमा में कुछ सड़कों का निर्माण पूरा न होने पर नाराजगी जताई. इसके साथ ही सबंधित विभाग के अधिकारियों को तत्काल कार्य पूर्ण करने की बात कही. उन्होंने शहर के मुख्य मार्ग और अन्य महत्वपूर्ण सड़कों को तत्काल गड्ढ़ा मुक्त करने के निर्देश दिए. मंडल के बरेली, पीलीभीत, बदायूं और शाहजहांपुर की सड़कों में सितम्बर, 2022 में होने वाले सर्वे में अधिक से अधिक खराब सड़कों को लेने को कहा.
नई सड़कों के निर्माण और टेण्डर की प्रक्रिया में देरी की रिपोर्ट मांगी. मुख्य अभियंता (चीफ इंजीनियर) लोक निर्माण विभाग के बैठक में न आने पर कार्रवाई की चेतावनी दी. कमिश्नर ने विद्युत विभाग के अफसरों से मंडल में संचालित सब स्टेशन चालू के बारे में पूछा. इसके साथ ही कितने निर्माणाधीन हैं. उसकी भी सूची मांगी.
उन्होंने मीटिंग में जल्द ही सब स्टेशन के निर्माण कार्यों में प्रगति लाने को कहा. जल जीवन मिशन निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक में मंडल की स्थिति खराब होने पर नाराजगी जताई. सबंधित अधिकारियों और कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिए कि निर्धारित अवधि में निर्माण कार्य एवं कनेक्शन के कार्यों को जल्द पूरा करें.
रिपोर्ट: मुहम्मद साजिद