बांके बिहारी मंदिर में जन्माष्टमी की रात दम घुटने से 2 लोगों की मौत पर कमेटी गठित, 15 दिन में रिपोर्ट तलब
मंडलायुक्त अलीगढ़ गौरव दयाल समिति के सदस्य बनाए गए हैं. अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने आदेश जारी कर दोषियों का पता लगाने के निर्देश दिए हैं. पूरे घटनाक्रम की जांच 15 दिन में पूरी करने के आदेश जारी किए गए हैं.
Mathura News: योगी सरकार ने मथुरा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की घटना के सम्बंध में जांच कमेटी गठित की. श्री बांके बिहारी मंदिर में हुई घटना के लिए पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह की अध्यक्षता में जांच समिति का गठन किया गया है. मंडलायुक्त अलीगढ़ गौरव दयाल समिति के सदस्य बनाए गए हैं. अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने आदेश जारी कर दोषियों का पता लगाने के निर्देश दिए हैं. पूरे घटनाक्रम की जांच 15 दिन में पूरी करने के आदेश जारी किए गए हैं.
लोगों को भीड़ से निकाला
जानकारी के अनुसार देर रात 1.55 बजे कृष्ण जन्माष्टमी की मंगला आरती के दौरान बांके बिहारी मंदिर में भीड़ का भारी दबाव हो गया था. हालत यह हो गई कि लोगों का दम घुटने लगा. इसमें कवरेज करने गए प्रभात खबर के आगरा संवाददाता भी फंस गए थे. अव्यवस्था के कारण अफरा-तफरी का माहौल बन गया था. कई लोग दम घुटने से बेहोश होने लगे. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद भीड़ में फंसे हुए लोगों को भीड़ से निकाला.
Also Read: मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में हादसा, भीड़ में दबकर 2 की मौत, देखें वीडियो
भविष्य में न हो पुनरावृत्ति
हालांकि, इस दौरान महिला निर्मला देवी पत्नी देव प्रकाश निवासी नोएडा सेक्टर 99 एवं रुक्मणि विहार निवासी 65 वर्षीय राम प्रसाद विश्वकर्मा की मौत हो गई. रामप्रसाद मूलत: जबलपुर मध्य प्रदेश के रहने वाले थे. अब यूपी की योगी सरकार ने भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए जांच रिपोर्ट मांगी है. इसके आधार पर लापरवाही को दूर करने की योजना बनाई जाएगी.
हादसे की क्या थी वजह?
बता दें कि मंदिर के 2 निकास द्वार हैं. एक है 4 नंबर और दूसरा है 1 नंबर. बताया जा रहा है कि 4 नंबर गेट पर एक श्रद्धालु दम घुटने के कारण बेहोश हो गया था. उसे पुलिसकर्मी जब तक बाहर निकालते तब तक मंदिर से निकलने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ अधिक जमा हो गई. इस वजह से अन्य श्रद्धालुओं का दम घुटने लगा और हादसे में दो लोगों की मौत हो गई.