Agra News: आगरा में दो करोड़ रुपये की लागत से कॉमन फैसिलिटी सेंटर, रिटेल शॉप और वर्कशॉप का निर्माण हो रहा है. यहां पर कार्य करने के लिए ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को ही प्राथमिकता दी जाएगी. कॉमन फैसिलिटी सेंटर में लेदर शू मेकिंग और हैंडीक्राफ्ट वर्क किया जाएगा. जिसके लिए लोगों को टेंडर प्रक्रिया से गुजरना होगा. कॉमन फैसिलिटी सेंटर जनवरी तक तैयार हो जाएगा.
मिली जानकारी के अनुसार श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूबन मिशन योजना के अंतर्गत चयनित मिढ़ाकुर क्लस्टर, बिचपुरी विकास खंड के गांव लड़ामदा में कॉमन फैसिलिटी सेंटर का निर्माण किया जा रहा है. इसका निर्माण कार्यदायी संस्था ग्रामीण अभियंत्रण विभाग कर रहा है और यह जनवरी महीने में बनकर तैयार हो जाएगा. जिसकी प्रस्तावित लागत करीब 2 करोड़ है.
इसके तैयार होने के बाद इस भवन को ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को दिया जाएगा. जिसके लिए उन्हें टेंडर प्रक्रिया से गुजरना होगा. जिस व्यक्ति के नाम पर टेंडर खुलेगा उसी व्यक्ति को भवन उपलब्ध कराया जाएगा. और वह व्यक्ति यहां पर मार्बल लेदर के शु आदि का कार्य कर सकता है. वही प्रोडक्शन के माल को रखे जाने के लिए स्टोर और माल को बेचने के लिए आउटलेट की व्यवस्था भी यहां पर की जाएगी. कॉमन फैसिलिटी सेंटर का कार्य करीब 60% तक पूरा हो चुका है बाकी कार्य पूरा होने के बाद से जनवरी 2023 तक शुरू कर दिया जाएगा.
आपको बता दें जिन लोगों के पास अपने व्यापार के लिए संसाधन नहीं है. उन लोगों के लिए कॉमन फैसिलिटी सेंटर काफी उपयोगी साबित होगा. ग्रामीण क्षेत्र के वह लोग जिनके पास यूनिट लगाने का बजट नहीं है और वह कार्य करना चाहते हैं. उनके लिए ही इस कॉमन फैसिलिटी सेंटर का निर्माण किया जा रहा है. टेंडर प्रक्रिया से गुजरने के बाद उन ग्रामीण लोगों को यहां पर भवन उपलब्ध हो सकेगा.