कॉमनवेल्थ-नेशनल गेम्स के पदकवीर सम्मानित, CM योगी आदित्यनाथ बोले- जल्द कई खिलाड़ियों को देंगे सरकारी नौकरी…

अलंकरण समारोह में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि कोई व्यक्ति जब खिलाड़ी बनता है तो उसकी शारीरिक, मानसिक व बौद्धिक क्षमता में वृद्धि होती है. वह अनुशासित होता है. जीवन में अनुशासित रहना आवश्यक है. हार-जीत खेल का हिस्सा है. खिलाड़ी को हार से निराश नहीं होना चाहिए.

By Sanjay Singh | January 26, 2023 11:12 PM

Lucknow: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी दिवस कार्यक्रम कार्यक्रम की श्रृंखला के क्रम में राजभवन में आयोजित ‘अलंकरण समारोह’ में काॅमनवेल्थ गेम्स-2022 में राज्य के पदक विजेता और प्रतिभागी खिलाड़ियों तथा 36वें नेशनल गेम्स-2022 के प्रदेश के पदक विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया.

अलंकरण समारोह में काॅमनवेल्थ गेम्स-2022 में पदक विजेता एवं प्रतिभागी 14 खिलाड़ियों को कुल 5.30 करोड़ की पुरस्कार राशि एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किये गये. साथ ही, नेशनल गेम्स में पदक विजेता 66 खिलाड़ियों को कुल 2.58 करोड़ की पुरस्कार राशि प्रदान की गयी.

राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने गुरुवार को राजभवन में कॉमनवेल्थ गेम्स-2022 व 36वें नेशनल गेम्स-2022 में पदक जीतने व प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि खिलाड़ी को खेल के साथ पढ़ना कतई नहीं छोड़ना चाहिए. सर्टिफिकेट के साथ खिलाड़ी खेल की दुनिया में नाम रोशन करते हैं. इससे अवसर जल्दी मिलता है. नियुक्ति के लिए डिग्री व खिलाड़ी का सर्टिफिकेट है तो चयन पहले होता है. उन्होंने एक खिलाड़ी-10 खिलाड़ी को तैयार करे, ऐसी सोच होनी चाहिए.

राज्यपाल ने कहा कि खिलाड़ियों को आगे आने के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार सुविधाएं दे रही हैं. लेकिन, वहां से मिले, तब खेलूं। इससे बढ़िया है कि खेलते रहिए. उन्होंने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि बेटियां 240 किलोग्राम वजन उठा रही हैं. हम तो सब्जी लेने भी जाते हैं तो नौकर लेकर जाते हैं. आज हमारी यह स्थिति हो गई है. खेल से सब कुछ मिलता है. बैठने व बात करने से कुछ नहीं मिलता.

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में खेल और इससे जुड़ी विभिन्न विधाओं को बढ़ाने के लिए आठ वर्ष में अनेक कार्यक्रम हुए. टोक्यो ओलंपिक में जिन खिलाड़ियों ने प्रतिभाग-पदक जीता, उन सभी खिलाड़ियों को इकाना स्टेडियम में अलग समारोह में सम्मानित किया था। यूपी देश का इकलौता राज्य था, जिसने न सिर्फ अपने राज्य, बल्कि मेडल जीतने वाले सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया था. इसी तरह पैरालंपिक में भी यूपी के खिलाड़ियों व मेडल जीतने वाले देश के खिलाड़ियों को मेरठ में सम्मानित किया था.

मुख्यमंत्री ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में प्रदेश के जिन खिलाड़ियों ने मेडल प्राप्त किये हैं, उनकी राजपत्रित पदों पर भर्ती की प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए राज्य सरकार ने हाल ही में दो खिलाड़ियों को नियुक्ति पत्र जारी किये हैं. प्रदेश सरकार शेष खिलाड़ियों के लिए भी जल्द ही नियुक्ति पत्र जारी करेगी और उन्हें सरकारी नौकरी से जोड़ेगी.

मुख्यमंत्री ने कहा कि बर्मिंघम, इंग्लैण्ड में आयोजित हुए काॅमनवेल्थ गेम्स-2022 में उत्तर प्रदेश के 14 खिलाड़ियों ने भाग लेते हुए कुल 08 पदक जीते, जिनमें 4 रजत पदक व 4 कांस्य पदक हैं. ये पदक प्राप्त कर देश व विदेश में उत्तर प्रदेश को गौरवान्वित किया है. गुजरात में आयोजित हुए 36वें नेशनल गेम्स-2022 में प्रदेश के खिलाड़ियों ने 18 खेलों में कुल 56 पदक जीते, जिनमें 20 स्वर्ण, 18 रजत व 18 कांस्य पदक हैं, इन्हें जीतकर खिलाड़ियों ने प्रदेश का मान बढ़ाया है.

Also Read: AMU में गणतंत्र दिवस पर लगे धार्मिक नारे, प्राइमरी टीचर का भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित करने से इनकार…

काॅमनवेल्थ गेम्स-2022 में प्रदेश की प्रियंका गोस्वामी (एथलेटिक्स), मेघना सिंह (क्रिकेट), दीप्ति शर्मा (क्रिकेट) और ललित कुमार उपाध्याय (हाॅकी) ने रजत पदक जीता. वहीं, अन्नू रानी (एथलेटिक्स), दिव्या काकरान (कुश्ती), विजय कुमार यादव (जूडो), वंदना कटारिया (हाॅकी) ने कांस्य पदक प्राप्त किया. काॅमनवेल्थ गेम्स-2022 में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों में सीमा पुनिया (एथलेटिक्स), सरिता रोमित सिंह (एथलेटिक्स), रोहित यादव (एथलेटिक्स), पूनम यादव (भारोत्तोलन), पूर्णिमा पाण्डेय (भारोत्तोलन), विश्वनाथ यादव (ट्रायथलान) शामिल रहे.

Next Article

Exit mobile version