रामपुर और आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव में दिग्गजों ने किया नामांकन, सपा और भाजपा की हो रही आमने-सामने लड़ाई
रामपुर से आसिम रजा को सपा ने अपना प्रत्याशी घोषित किया है. वहीं, भाजपा ने रामपुर सीट पर घनश्याम लोधी को प्रत्याशी बनाया है जबकि आजमगढ़ से बीजेपी के कमल निशान से भोजपुरी एक्टर दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ चुनाव लड़ेंगे. इन चारों नेताओं ने सोमवार को ही अपना नामांकन दाखिल कर दिया.
Azamgarh and Rampur Bypoll: सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और आजम खान ने विधानसभा चुनाव में जीत के बाद लोकसभा से इस्तीफा दे दिया था. ऐसे में अब इन दोनों सीटों पर उपचुनाव हो जा रहा है. सपा ने आजमगढ़ से धर्मेंद्र यादव को अपना उम्मीदवार बनाया है, जबकि रामपुर से आसिम रजा को सपा ने अपना प्रत्याशी घोषित किया है. वहीं, भाजपा ने रामपुर सीट पर घनश्याम लोधी को प्रत्याशी बनाया है जबकि आजमगढ़ से बीजेपी के कमल निशान से भोजपुरी एक्टर दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ चुनाव लड़ेंगे. इन चारों नेताओं ने सोमवार को ही अपना नामांकन दाखिल कर दिया.
आजम खान ने किया आसिम रजा के नाम का ऐलान
दरअसल, समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खां ने पार्टी पदाधिकारियों की बैठक के बाद रामपुर से आसिम राजा के नाम का ऐलान किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, आसिम रजा सपा विधायक आजम खां के काफी माने जाते हैं. नामांकन के दौरान आजम खां खुद सपा प्रत्याशी आसिम रजा के साथ मौजूद रहेंगे. रामपुर सीट पर उनके सामने भारतीय जनता पार्टी ने घनश्याम लोधी को प्रत्याशी बनाया है. घनश्याम लोधी ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है.
दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ ने किया नामांकन
आजमगढ़ से बीजेपी उपचुनाव प्रत्याशी दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ ने अपना नामांकन कर दिया है. लोकसभा उपचुनाव के लिए स्वतंत्रदेव सिंह की मौजूदगी में निरहुआ ने नामांकन किया है. वहीं आजमगढ़ से सपा प्रत्यासी धर्मेंद्र यादव भी अपना नामांकन कर चुके हैं. दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ ने नामांकन के बाद कहा, ‘मैं आजमगढ़ के लोगों से केवल इतना कहना चाहता हूं कि आपने हमेशा जाति और धर्म को वोट दिया है, इस बार आपको अपने विकास के लिए वोट देना चाहिए. मुझे एक मौका दो और हम यहां की जनता के लिए काम करेंगे. बीजेपी यूपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने इस दौरान कहा कि, दिनेश लाल यादव को पिछली बार लोगों का अपार आशीर्वाद मिला था. चुनाव के दौरान यह काम करेंगे. आजमगढ़ के लोग इस बार कमल खिलाकर दिनेश को लोकसभा भेजने को तैयार हैं. लोग हमें वोट देने जा रहे हैं, यहां बसपा से लड़ाई होगी.’