Gorakhpur News: समुद्र किनारे नया साल मनाने का सपना रह गया अधूरा, ट्रेनों में नहीं मिल रहा कंफर्म टिकट
Gorakhpur News: गोरखपुर से मुंबई, दिल्ली व सिकंदराबाद जाने वाली ट्रेनों में इस समय कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है. जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है. इतना ही नहीं वेटिंग टिकट के लिए भी लोगों को मारामारी करनी पड़ रही है.
Gorakhpur News: गोरखपुर से मुंबई, दिल्ली व सिकंदराबाद जाने वाली ट्रेनों में इस समय कंफर्म टिकट नहीं मिलने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है. इतना ही नहीं वेटिंग टिकट के लिए भी लोगों को मारामारी करनी पड़ रही है. नए साल पर गोरखपुर सहित पूर्वांचल के लोगों ने बाहर जाकर नया साल सेलिब्रेट करने का प्लान बनाया था. जिस पर ट्रेनों में वेटिंग होने की वजह से उनके प्लान पर पानी फिरता नजर आ रहा है.
नए साल पर मायानगरी व गोवा की खुशनुमा मौसम में नववर्ष मनाने की इच्छा रखने वाले लोगों की मनसा पर पानी फिरता नजर आ रहा है. इस समय किसी भी ट्रेन का कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है. सभी ट्रेनें पहले से ही फुल चल रही हैं. वेटिंग के लिए भी लोगों को मारामारी करनी पड़ रही है. नए वर्ष के कार्यक्रम में रेल बाधा बनी हुई है.
ट्रेनों में सीट फुल
मुंबई और गोवा ही नहीं दिल्ली और दक्षिण भारत की राह में भी ट्रेनें रोड़ा बनी हुई हैं. कई लोग दिल्ली, दक्षिण भारत जाने का प्लान बनाए हुए हैं लेकिन ट्रेन का टिकट कंफर्म नहीं मिल रहा है. वहीं गोवा के लिए गोरखपुर से कोई सीधी ट्रेन नहीं है. लोग मुंबई होकर ही गोवा पहुंचते हैं लेकिन मुंबई के लिए लगभग सभी ट्रेनें शुरू हो चुकी है. जो लोग मुंबई और गोवा न्यू ईयर में जाना चाहते थे उनमें ट्रेन रोड़ा बन रही है.
Also Read: Gorakhpur News: गोरखपुर में कोहरे ने रोकी उड़ान, मुंबई- हैदराबाद की फ्लाइट कैंसिल, यात्री हुए परेशान
यात्रियों की भीड़ बढ़ने पर रेलवे जो स्पेशल ट्रेनें चल रही है उसके फेरे बढ़ाने पड़ रहे हैं. जिससे यात्रियों को स्पेशल ट्रेनों में टिकट के अधिक पैसे देने पड़ रहे हैं. लगन खत्म होने के बाद ट्रेनों में वापस जाने वाले लोगों की भीड़ चल रही है. और ठंड कोहरे की वजह से रेलवे ने कई ट्रेनों को निरस्त कर दिया. जिससे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
रिपोर्ट –कुमार प्रदीप, गोरखपुर