Bareilly News: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव- 2022 का सियासी रण जीतने की कोशिश में सपा, भाजपा, कांग्रेस और बसपा समेत सभी दल जुटे हैं. मगर सपा-भाजपा में टिकट के दावेदारों की लंबी भीड़ है. सपा में बरेली की नौ विधानसभा सीट के लिए सौ से अधिक दावेदार हैं लेकिन टिकट सिर्फ नौ को ही मिलना है. इनके टिकट लगभग तय भी हो चुके हैं.ऐसे में बाकी बचे टिकट के दावेदारों में अधिकांश बागी होने की तैयारी में है.
यह टिकट बागी दावेदार कांग्रेस और बसपा के संपर्क में आ चुके हैं.इन बागियों के सहारे कांग्रेस और बसपा चुनावी नैया पार लगाने की कोशिश में है. कांग्रेस ने एक दिन पहले नवाबगंज के भाजपा विधायक स्वर्गीय केसर सिंह गंगवार की पत्नी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ऊषा गंगवार और उनके पुत्र पूर्व ब्लाक प्रमुख धर्मेंद्र सिंह गंगवार को शामिल करा लिया है. उनका टिकट नवाबगंज विधानसभा से लगभग तय है.इसी तरह से विधानसभा फरीदपुर, भोजीपुरा और शहर में भी कांग्रेस बागियों पर दांव लगाने की तैयारी में है.यह बातचीत तय हो गई है. एक-दो दिन में शामिल करा लिया जाएगा जबकि बसपा विधानसभा आंवला, फरीदपुर, भोजीपुरा, नवाबगंज, बहेड़ी और शहर विधानसभा में सपा-भाजपा के बागियों पर दांव लगाने की तैयारी में है.इनकी भी बात लगभग तय हो गई है.
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) विधानसभा चुनाव के लिए तीन से चार वर्ष पहले ही विधानसभा में प्रत्याशियों को उतार देती थीं. मगर, इस बार बरेली की नौ विधानसभा सीट में से एक विधानसभा सीट पर भी प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है.हालांकि, अधिकांश सीटों के लिए प्रत्याशी भी नहीं मिले. मगर, अब बसपा की बागियों पर निगाह है.इन बागियों पर एक-दो दिन में ही दांव लगाकर प्रत्याशी के रूप में घोषणा कर दी जाएगी.
रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद