Bareilly News: उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव 2022 से पहले कांग्रेस यूपी में खुद को मजबूत करने में जुटी है. जिसके चलते यूपी में भारत जोड़ो यात्रा से माहौल बनाने की कोशिश है. शनिवार को बरेली से भारत जोड़ो यात्रा का आगाज किया गया. यह यात्र 20 जनवरी तक चलेगी. भारत जोड़ो यात्रा से लोगों को नफरत भूलकर एकता का संदेश दिया जाएगा. पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने भारत जोड़ो यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
शनिवार को कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद पहुंचे. उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा से पहले कोतवाली स्थित अंबेडकर पार्क में एक सभा का आयोजन कर भाजपा की केंद्र और प्रदेश सरकार पर सियासी हमला बोला. उन्होंने कहा कि देश में बेरोजगारी और मंहगाई बढ़ रही है, लेकिन सरकार का ध्यान नहीं है. भाजपा सिर्फ लोगों को बांटने और नफरत फैलाने के काम में जुटी है. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने बाबा साहब आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. इसके बाद यात्रा का शुभारंभ किया गया. भारत जोड़ो यात्रा शहर से शुरू होकर देवचरा में संपन्न होगी.
आज से भारत जोड़ो यात्रा बरेली से शुरू हुई है. यह यात्रा 11 दिसंबर को बदायूं, 12 दिसंबर को कासगंज , 13 दिसंबर को फर्रुखाबाद, 14 दिसंबर को एटा और पीलीभीत, 15 दिसंबर को शाहजहांपुर और मैनपुरी,16 दिसंबर को फिरोजाबाद,17 दिसंबर को आगरा, 18 दिसंबर को हाथरस, 19 दिसंबर को अलीगढ़ और 20 दिसंबर को मथुरा में संपन्न होगी.
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद राहुल गांधी 7 सितंबर से भारत को एकजुट करने और मजबूत करने के लिए भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं. यह यात्रा कन्याकुमारी से कश्मीर तक जाएगी. भारत जोड़ा यात्रा से बढ़ती कट्टरता को खत्म करने, बेरोजगारी और सामाजिक आसमंताओं के विरोध में निकाली जा रही है, जो देश के 12 राज्य एवं 2 केंद्र शासित प्रदेशों से गुजर रही है.
कांग्रेस ने नगर निकाय चुनाव 2022 से पहले उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में भारत जोड़ो यात्रा निकालने का फैसला लिया है. इसमें हर जिले से कांग्रेसी शामिल होंगे. यूपी में निकलने वाली यात्रा में 100 से 500 तक कांग्रेसी पदयात्रा करेंगे.
कांग्रेस का फोकस लोकसभा चुनाव 2024 है. इसको लेकर बूथ तक मजबूत करने की कोशिश चल रही है. इसीलिए कांग्रेस ने यूपी नगर निकाय चुनाव 2022 अपने बलबूते लड़ने का फैसला लिया है. इस चुनाव में किसी से गठबंधन नहीं किया जाएगा.
रिपोर्टः मुहम्मद साजिद, बरेली