Gorakhpur: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने निभाया अपना वादा, जमा कराई महिला ऑटो चालक की बेटी की फीस
Gorakhpur: गोरखपुर में महिला ऑटो चालक की बेटी मोनी पटेल की पढ़ाई के लिए कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश प्रभारी प्रियंका वाड्रा ने फीस भेज दी है. विधानसभा चुनाव से पहले प्रचार करने आई प्रियंका वाड्रा ने जंगल कौड़िया ब्लाक निवासी ऑटो चालक कुंती से मुलाकात की थी.
Gorakhpur: गोरखपुर में महिला ऑटो चालक की बेटी मोनी पटेल की पढ़ाई के लिए कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश प्रभारी प्रियंका वाड्रा ने 9600 रुपये फीस भेज दी है. गोरखपुर में विधानसभा चुनाव से पहले प्रचार करने आई प्रियंका वाड्रा ने जंगल कौड़िया ब्लाक निवासी ऑटो चालक कुंती से मंच के पीछे मुलाकात की थी. और कुंती ने प्रियंका वाड्रा से अपने आर्थिक तंगी की बात बताई. जिसके चलते वो अपनी बेटी को पढ़ा नहीं करा पा रही है. जिसके बाद प्रियंका ने मोनी की पढ़ाई का खर्च उठाने का आश्वासन देते हुए अपना मोबाइल नंबर भी दिया था.
प्रियंका गांधी ने जमा कराई फिर फीस
बता दें महिला ऑटो चालक कुंती की तीन बेटियां हैं. दो की शादी हो चुकी है, और मोनी सबसे छोटी है. मोनी इस समय कक्षा 10 की पढ़ाई कर रही है. गोरखपुर की कांग्रेस जिला अध्यक्ष निर्मला पासवान ने छात्रा के परिवार से मुलाकात की, और सरस्वती गुलाब इंटर कॉलेज के प्रधानाध्यापक को मोनी पटेल की फीस सौंपी. नवंबर 2021 में भी प्रियंका वाड्रा ने 9600 रुपए फीस भेजी थी. इस बार भी कुंती ने प्रियंका वाड्रा के मोबाइल नंबर पर फोन किया था.
Also Read: गोरखपुर शॉपिंग मॉल में लगी आग, तीन दर्जन दुकानें जलकर राख, दमकल कर्मियों ने छह घंटे की मशक्कत के बाद पाया काबू
गोरखपुर में चुनाव प्रचार के दौरान प्रियंका गांधी ने किया था वादा
कुंती ने बताया कि उसने गुरुवार को प्रियंका वाड्रा को फोन किया था. पीए ने फोन उठाया था. जिसके बाद उसने प्रियंका से बात कराई. उन्होंने बताया कि मैंने अपने बारे में प्रियंका वाड्रा से बताएं कि मैं ऑटो चलाती हूं और आपसे चुनावी रैली के दौरान गोरखपुर के चंपा देवी पार्क में मंच के पीछे से मुलाकात की थी. जिसके बाद प्रियंका वाड्रा ने आश्वासन किया के रुपए मिलेंगे और मोनी की पढ़ाई जारी रहेगी. जिसके बाद जिला अध्यक्ष निर्मला पासवान ने शनिवार को फोन किया और रुपए लेकर आ गई.
रिपोर्ट –कुमार प्रदीप,गोरखपुर