UP Election: CM योगी के बुल्डोजर से कन्हैया कुमार को दिक्कत, बोले- देश के नाम पर भर रहे दोस्तों का खजाना

कम्यूनिस्ट पार्टी से अपने राजनीतिक कॅरियर की शुरुआत करने के वाले कन्हैया कुमार कांग्रेस के स्टार प्रचारकों में से एक हैं. इस बीच उन्होंने कहा कहा, ‘मुझे प्रदेश की भाजपा सरकार को बुल्डोजर सरकार कहे जाने से चिढ़ है.’

By Prabhat Khabar News Desk | February 1, 2022 3:25 PM

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजनीति में कांग्रेस की ओर मंगलवार को युवा नेता के रूप में जाने जाने वाले कन्हैया कुमार लखनऊ पहुंचे. वह भर्ती विधान युवा संसद में शिरकत करने के लिए पहुंचे हुए थे. इस बीच उनके निशाने पर केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार रही. उन्होंने योगी सरकार के बुल्डोजर को लेकर भी काफी निशाने दागे.


‘प्रदेश में की जा रही दूसरी राजनीति’

कम्यूनिस्ट पार्टी से अपने राजनीतिक कॅरियर की शुरुआत करने के वाले कन्हैया कुमार कांग्रेस के स्टार प्रचारकों में से एक हैं. इस बीच उन्होंने कहा कहा, ‘मुझे प्रदेश की भाजपा सरकार को बुल्डोजर सरकार कहे जाने से चिढ़ है.’ उन्होंने कहा कि सत्ता की कुर्सी पर बैठकर बुल्डोजर वाली राजनीति की जा रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश और देश में दोस्त के घर का खजाना भरने की राजनीति की जा रही है. उन्होंने कहा, ‘ये जीतेंगे तो फिर अपने किसी दोस्त के घर का खजाना भर देंगे.’

Also Read: UP Chunav 2022: लखनऊ में कन्हैया कुमार पर फेंकी स्याही, कांग्रेस प्रत्याशी के नॉमिनेशन के दौरान घटना
‘घर की हालत देखो और विकास कार्य समझो’

उन्होंने कहा कि प्रदेश में जनता के विकास की बात हो ही नहीं रही है. उन्होंने सूबे की सरकार पर हल्ला बोलते हुए कहा, ‘यूपी में का बा नहीं बल्कि पूछना चाहिए यूपी कहां बा?’ उन्होंने कहा कि यूपी कहां बा? इसलिए पूछना चाहिए क्योंकि बड़ी संख्या में लोगों के अधिकारों को छीना जा रहा है. उन्होंने प्रदेश की जनता से कहा कि देश में विकास कार्य कितना हुआ है, इसे देखने के लिए समाचार सुनने या पढ़ने की जरूरत नहीं है. बस अपने घर का हाल देख लीजिए. सब स्पष्ट हो जाएगा.

‘प्रियंका गांधी ला रहीं समाज में संतुलन’

उन्होंने कहा कि समाज खूबसूरत तभी हो सकता है. जब समाज में संतुलन होना जरूरी है. उन्होंने कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की ओर से दिए स्लोगन ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ यह एक कदम है इस संतुलन को बरकरार करने की. उन्होंने कहा कि राजनीति में भी महिलाओं को प्रमुखता और प्राथमिकता मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि देश के बड़े संस्थानों को बेचकर यह सरकारें अपने दोस्तों का भला कर रहे हैं.

30 साल से नहीं आई कांग्रेस की सरकार

युवा संसद को संबोधित करते हुए कन्हैया कुमार ने कहा कि जिसके पैर में बिवाई नहीं फटी हो वह मजबूरों का हाल नहीं जान सकता है. कांग्रेस ने इस देश को आजादी दिलाने के लिए काफी मेहनत की है. वही इस देश को बर्बाद होने से बचा सकता है. उन्होंने कहा कि 30 साल से अधिक समय हो गया है. प्रदेश में कांग्रेस की सरकार नहीं बनी है. मगर अब समय आ चुका है कि कांग्रेस को मौका दिया जाए ताकि देश और प्रदेश को बचाया जा सके.

Next Article

Exit mobile version