UP Election: कांग्रेस ने सेना के जवानों का मांगा हक, पृथ्वीराज चव्हाण बोले-OROP योजना के नाम पर किया धोखा
UP Election 2022: पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने शुक्रवार को केंद्र की मोदी सरकार पर सेना के हक में फैसले न लेने का आरोप लगाया है.
Lucknow News: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण शुक्रवार को लखनऊ स्थित कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय पहुंचे. इस बीच उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर सेना के हक में फैसले न लेने का आरोप लगाया है. देशभर में कांग्रेस की ओर से शुक्रवार को एक अभियान चलाकर फौजियों के लिए अधिकार मांगने की बातें कहीं. उन्होंने कहा कि देश की सेना में एक लाख से अधिक पद खाली हैं.
‘वन रैंक, वन पेंशन’ योजना का उठाया मुद्दा
इस बीच उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने सेना के जवानों के साथ किए गए ‘वन रैंक, वन पेंशन’ योजना को लेकर पूरी ईमानदारी से काम नहीं किया गया है. यूपी विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दलों की ओर से दांवपेंच आजमाए जा रहे हैं. इसी क्रम में कांग्रेस के लखनऊ स्थित प्रदेश मुख्यालय में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण पहुंचे. उन्होंने प्रदेश की योगी सरकार को बेरोजगारी को लेकर घेरा.
मोदी सरकार पर जनता को परेशान करने का आरोप
साथ ही, केंद्र की मोदी सरकार को पेंशन योजना आदि पर घेरते हुए देश की जनता से वादाखिलाफी करने का आरोपी बताया. इस बीच वे केंद्र की मोदी सरकार पर हमला करते हुए वन रैंक, वन पेंशन योजना में लापरवाही करने का आरोप लगाया. उन्होंने केंद्र की नीतियों को लेकर कहा कि मोदी सरकार ने अनावश्यक टैक्स आदि लगाकर देश की जनता को परेशान किया है.
सिविल कर्मचारी और सेना के कर्मचारियों के बीच भेदभाव का आरोप
डिफेंस के मुद्दे को उठाते हुए उन्होंने कहा कि पैरामिलिट्री फोर्स के साथ किए गए किसी भी वादे को सरकार में आने के बाद पूरा नहीं किया है. खासकर, ओआरओपी योजना को लागू करने में धोखा किया गया है. उन्होंने सिविल कर्मचारी और सेना के कर्मचारियों के बीच भेदभाव करने का आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी सरकार की इन नीतियों के चलते सेना के जवानों का हौसला कम हो चुका है.