UP Congress Candidate List 2022: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए कांग्रेस ने 152 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने अपने बयान में बताया कि 125 में 50 महिला प्रत्याशी होंगी. कांग्रेस ने टिकट बंटबारे में 40 फीसदी महिला भागीदारी को सुनिश्चित करने का फैसला लिया है.
कांग्रेस की ओर जारी की गई सूची में उन्नाव में रेप पीड़िता की मां आशा सिंह सहित लखनऊ मध्य से सदफ जफर को कांग्रेस की उम्मीदवारी दी गई है. खास बात यह है कि टिकट बंटवारे में 40 फीसदी महिलाओं को वरीयता दी गई है.
प्रियंका गांधी ने सूची जारी करते हुए कहा कि, हमारी सूची में जो महिलाएं हैं उनमें से कुछ पत्रकार हैं, कुछ संघर्षशील महिलाएं हैं, सामाजिक कार्यकर्ता हैं, ऐसी भी महिलाएं हैं जिन्होंने बेहद अत्याचार झेला है. उन्होंने बतााय कि हमारी उन्नाव की प्रत्याशी उन्नाव गैंगरेप पीड़िता की मां हैं. हमने उनको मौका दिया है कि वे अपना संघर्ष जारी रखें. जिस सत्ता के जरिये उनकी बेटी के साथ अत्याचार हुआ, उनके परिवार को बर्बाद किया गया, वही सत्ता वे हासिल करें.
उन्होंने कहा कि, हमने सोनभद्र नरसंहार के पीड़ितों में से एक रामराज गोंड को भी टिकट दिया है. इसी तरह आशा बहनों ने कोरोना में बहुत काम किया, लेकिन उन्हें पीटा गया. उन्हीं में से एक पूनम पांडेय को भी हमने टिकट दिया है. सदफ जाफर ने सीएए-एनआरसी के समय बहुत संघर्ष किया था. सरकार ने उनका फोटो पोस्टर में छपवाकर उन्हें प्रताड़ित किया. प्रियंका ने कहा जो महिलाएं पहली बार चुनाव लड़ रही हैं, वे संघर्षशील और हिम्मती महिलाएं हैं. कांग्रेस पार्टी उन्हें पूरा सहयोग करेगी.
कांग्रेस ने प्रयागराज, प्रतापगढ़ और कौशांबी जिले में भी कुल 8 प्रत्याशियों के नाम घोषित किए है. इनमें से 5 महिलाएं हैं. जैसा कि कांग्रेस महासचिव सोनिया गांधी ने चुनाव से पहले ही महिलाओं को 50 फ़ीसदी आरक्षण देने की बात कही थी, उसे टिकट वितरण के समय भी तवज्जो मिलती नजर आ रही है.
प्रतापगढ़ जिले से कांग्रेस ने सिटिंग विधायक आराधना सिंह (मोना) को एक बार फिर मैदान में उतारा है. बाबागंज से बिना रानी (SC) को उम्मीदवार बनाया है. वहीं प्रतापगढ़ सदर सीट से कांग्रेस के टिकट पर नीरज तिवारी चुनाव लड़ेंगे. कुंडा समेत अन्य 4 सीटों की बात करें तो कांग्रेस ने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान नहीं किया गया है. कुंडा से रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया 6 बार से लगातार विधायक निर्वाचित हुए हैं.
कांग्रेस ने प्रयागराज जिले शहर उत्तरी विधानसभा छोड़ अन्य 3 सीटों पर महिला प्रत्याशी उतारा है. शहर उत्तरी विधानसभा में अनुग्रह नारायण का नाम पहले ही तय हो गया था. वहीं फाफामऊ विधानसभा से कांग्रेस ने दुर्गेश पांडे (महिला), शहर दक्षिणी विधान अल्पना निषाद (महिला), बारा विधानसभा से मंजू संत (SC- महिला) को उम्मीदवार बनाया है. कौशांबी जिले की बात करें तो यहां की मंझनपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस ने अरुण कुमार विद्यार्थी (SC) को मैदान में उतारा है.