Agnipath Protest: सेना भर्ती के नए नियम के खिलाफ उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (UPCC) के राष्ट्रीय महासचिव व प्रभारी के निर्देशानुसार महानगर कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में टाउन हॉल मैदान मैदागिन पर कार्यकर्ताओं ने धरना दिया. धरना की अध्यक्षता करते हुए महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे और महानगर उपाध्यक्ष डॉ राजेश गुप्ता ने करते हुए कहा कि घमंडी बीजेपी सरकार ने अग्निपथ योजना के नाम पर भर्तियों को खत्म कर युवाओं के साथ अन्याय किया है. इसके लिए कांग्रेस युवाओं के साथ सरकार से लड़ेगी और इस नियम को वापस कराकर रहेगी.
महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा धरनास्थल पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने कहा कि राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के आवाह्न पर प्रदेश कमेटी के निर्देशानुसार यह धरना किया गया. इस घमंडी सरकार में युवाओं की तैयारी और मेहनत पर पानी फेरा जा रहा है. अग्निपथ के नाम पर भर्तियों को खत्म कर उनके ऊपर पाषाण प्रहार हुआ है. युवाओं के सपनों को कुचल देना ठीक नहीं है. अपना राजनीतिक स्वार्थ पुरा करने के लिए भारतीय सेनाओं के नियम से खिलवाड़ करना अनुचित है. सैन्य भर्ती को लेकर जो लापरवाह रवैया अपनाया जा रहा है, वह देश और देश के युवाओं के भविष्य की रक्षा के लिए घातक साबित होगा.
उन्होंने कहा कि सेनाओं में रेगुलर भर्ती रोक कर 4 साल के ठेके पर फौज में भर्ती करना देश की सुरक्षा के लिए गलत संदेश है. चार साल की नौकरी के बाद भर्ती हुए युवाओं के भविष्य का क्या होगा? इसका जबाब मोदी सरकार के पास नहीं है. सरकार की नीति-नियत सब में खोट है. कांग्रेस पार्टी लोकतांत्रिक रूप से युवाओं के लिए लड़ाई लड़ेगी. युवाओं के सपनों के साथ खिलवाड़ कांग्रेस पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी. जो युवा रोज सुबह 4 बजे उठकर देश की सेवा करने के सपनें के साथ दौड़ लगाता है. ये सोचकर की वह एक दिन परीक्षा पास कर सेना में भर्ती होगा. उनके सपनों को कांग्रेस टूटने नहीं देगी. उन तमाम युवा साथियों के हक के लिए कांग्रेस लड़ेगी. सरकार को यह कानून वापस लेना ही होगा.
रिपोर्ट : विपिन सिंह