Loading election data...

Budaun News: बदायूं में अवैध हुक्का बार का वीडियो वायरल, कांग्रेस का आरोप भाजपा विधायक ने किया था उद्घाटन

Budaun News: बदायूं में एक हुक्का बार का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस बीच यूपी कांग्रेस ने वीडियो ट्वीट कर बीजेपी का घेराव किया, और आरोप लगाया कि, भाजपा विधायक महेश गुप्ता ने बदायूं में जिस फैमिली रेस्टोरेंट का उद्घाटन किया आज वो अवैध हुक्काबार में तब्दील हो चुका है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 15, 2022 2:54 PM

Budaun News: बदायूं में एक हुक्का बार का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि, कुछ लड़के और लड़कियां डीजे की धुन पर हुक्के का कस लगा रहे हैं. लेकिन मामला तब चर्चा में आ गया, जब यूपी कांग्रेस ने वीडियो ट्वीट कर बीजेपी का घेराव किया, और आरोप लगाया कि, भाजपा विधायक महेश गुप्ता ने बदायूं में जिस फैमिली रेस्टोरेंट का उद्घाटन किया आज वो अवैध हुक्काबार में तब्दील हो चुका है.

वीडियो ट्वीट कर कांग्रेस ने बीजेपी पर साधा निशाना

यूपी कांग्रेस ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर कहा कि, ‘भाजपा विधायक महेश गुप्ता ने बदायूं में जिस फैमिली रेस्टोरेंट का उद्घाटन किया आज वो अवैध हुक्का बार में तब्दील हो चुका है, जहां ‘सबकुछ’ होता है. असामजिक तत्वों को जब सत्ता का संरक्षण मिलता है तो कानून व्यवस्था इसी तरह से कॉमेडी शो में बदल जाती है.’

कांग्रेस ने योगी सरकार का किया घेराव

दरअसल, ये मामला उस वक्त सामने आया है, जब पूरा विपक्ष लखीमपुर खीरी में दो नाबालिग बहनों के साथ दुष्कर्म और हत्या के मामले योगी सरकार का घेराव कर रहा है. एक तरफ योगी सरकार प्रदेश में कानून के राज का दावा कर रही है, तो वहीं दूसरी और इस तरह की वीडियो और घटनाएं एक बड़ा सवालिया निशान लगा रही हैं.

Also Read: लखीमपुर खीरी डबल मर्डर कांड में सभी आरोपी गिरफ्तार, पुलिस मुठभेड़ में जुनैब को लगी गोली महिलाओं के खिलाफ अपराध पर प्रियंका गांधी ने उठाए सवाल

इससे पहले कांग्रेस महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने लखीमपुर की घटना पर ट्वीट कर लिखा, ‘लखीमपुर (उप्र) में दो बहनों की हत्या की घटना दिल दहलाने वाली है. परिजनों का कहना है कि उन लड़कियों का दिनदहाड़े अपहरण किया गया था. रोज अखबारों व टीवी में झूठे विज्ञापन देने से कानून व्यवस्था अच्छी नहीं हो जाती. आखिर उप्र में महिलाओं के खिलाफ जघन्य अपराध क्यों बढ़ते जा रहे हैं? कब जागेगी सरकार?

Next Article

Exit mobile version