UP Election 2022: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू का अजीब बयान, बोले- CM योगी हैं ‘निर्जीव मुख्यमंत्री’

इस अवसर पर आला हजरत बरेली से ताल्लुक रखने वाले एवं इत्तेहादुल मिल्लत काउंसिल के हेड मौलाना तौकीर रजा कांग्रेस पार्टी के साथ आ गए हैं. तौकीर ने कहा, ‘कुछ लोगों की गलतफहमी से हम लोग कांग्रेस से दूर हुए थे.

By Prabhat Khabar News Desk | January 17, 2022 4:23 PM

Lucknow News: सोमवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने सीएम योगी आदित्यनाथ के लिए बड़ा अजीब बयान देते हुए कहा कि वे निर्जीव मुख्यमंत्री हैं. प्रेसवार्ता में उनके साथ बरेली के मौलाना तौकीर रजा, अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय संयोजक आजम बेग और यूपी कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के हेड शाहनवाज आलम भी मौजूद रहे.

इस अवसर पर आला हजरत बरेली से ताल्लुक रखने वाले एवं इत्तेहादुल मिल्लत काउंसिल के हेड मौलाना तौकीर रजा कांग्रेस पार्टी के साथ आ गए हैं. तौकीर ने कहा, ‘कुछ लोगों की गलतफहमी से हम लोग कांग्रेस से दूर हुए थे. हमने राहुल और प्रियंका गांधी को सच्चा सेक्युलरिस्ट पाया है. अखिलेश यादव के हाथ गैर जिम्मेदार हाथ हैं. गैर जिम्मेदाराना हाथों में सूबे की बागडोर नहीं जाने देंगे. अब सिर्फ कांग्रेस के हाथों को मजबूत करने का काम करना है.

उन्होंने कहा कि देश-प्रदेश की भलाई के लिए कांग्रेस का आना जरूरी है. भाजपा सरकार की मनहूसियत से बचाने को उन्हें रोकना जरूरी है. अखिलेश यादव मुसलमानों के लिए भाजपा से भी खराब हैं. उन्होंने इस विषय पर यादववाद और जाटववाद के बजाय मानववाद की जरूरत की बात कही.

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने अजीबोगरीब बयान देते हुए कहा कि योगी आदित्यनाथ को एक निर्जीव मुख्यमंत्री हैं. उन्होंने कहा, ‘वे केवल अखिलेश यादव से नूरा कुश्ती खेल रहे हैं. गरीब, नौजवान, महिला और किसान की बात नहीं हो रही. प्रदेश में इवेंट मैनेजमेंट की पॉलिटिक्स हो रही है. भाजपा और सपा दोनों को अपना रिपोर्ट कार्ड देना चाहिए. अब प्रदेश में मुद्दों की राजनीति होगी, जाति और धर्म की नहीं.’

Next Article

Exit mobile version