Bareilly news: कांग्रेस महंगाई के खिलाफ उतरेगी सड़कों पर, कांग्रेसी बोले- दिल्ली में होगा हल्ला बोल
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष पूर्व मंत्री दीपक कुमार ने कहा कि मंहगाई से जनता त्रस्त है. आम आदमी का बजट बिगड़ गया है. लोगों के पास रोजगार नहीं है. इसके साथ ही महंगाई के भार से हर कोई परेशान है.
Bareilly news: उत्तर प्रदेश के बरेली के हाइडिल गेस्ट हाउस में बुधवार को कांग्रेसियों ने बैठक कर भाजपा की केंद्र सरकार पर सियासी हमला बोला. मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष पूर्व मंत्री दीपक कुमार ने कहा कि मंहगाई से जनता त्रस्त है. आम आदमी का बजट बिगड़ गया है. लोगों के पास रोजगार नहीं है. इसके साथ ही महंगाई के भार से हर कोई परेशान है. उन्होंने कहा कि मंहगाई के खिलाफ अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी 4 सितंबर को दिल्ली में हल्ला बोल रैली आयोजित करेगी. इसमें देशभर से कांग्रेस जुटेंगे. रैली की तैयारियों को लेकर जिम्मेदारी बांटी गई.
हल्लाबोल रैली होगी
जिलाध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने कहा कि लगातार बढ़ रही महंगाई, लगातार बढ़ रही बेरोजगारी, लगातार बढ़ रहे डीजल-पेट्रोल, घरेलू रसोई गैस के दामों में हो रही मूल्य वृद्धि के साथ-साथ आमजनों को आ रही दिक्कत को लेकर भी हल्लाबोल रैली होगी. इसमें कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं सांसद राहुल गांधी के साथ वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे. हर जिले के साथ-साथ बरेली जिले से भी बड़ी संख्या में कांग्रेसी दिल्ली रैली में पहुंचेंगे. यह रैली आगे चलकर मील का पत्थर साबित होगी. हर वर्ग भाजपा की नीतियों से त्रस्त है. लोगों को डराया धमकाया जा रहा है. उनकी आवाज को दबाया जा रहा है, लेकिन कांग्रेसी निडर हैं. उनकी आवाज को दबाया नहीं जा सकता.
केंद्र और राज्य सरकार पर हमला बोला
प्रदेश सचिव एवं जिला बरेली प्रभारी जितेंद्र कश्यप ने कहा कि बहुत ही उम्मीदों के साथ लोगों ने राजा बाबू चुना, लेकिन आज वही लोग हताश और निराश हैं.उन्हें नहीं पता था, जिसको हम गद्दी पर बिठाने जा रहे हैं, वही लोग उनका दमन करेंगे.यूपी के प्रवक्ता डॉ. केबी त्रिपाठी ने कहा कि वर्तमान समय में परिस्थितियां लोगों के अनुकूल नहीं है. भाजपा के लोग सिर्फ चुनी हुई सरकारों को गिराने में लगे हुए हैं. उस पर वह करोड़ों रुपया खर्च कर रहे हैं. अगर,यही रुपया गरीबों के साथ-साथ अन्य व्यवस्थाओं पर खर्च किया जाए तो लोगों का भला होगा. जियाउर्रहमान ने भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार पर हमला बोला.
रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद