Loading election data...

Bareilly News: संविधान दिवस पर कांग्रेसियों ने डॉ. भीम राव को दी श्रद्धांजलि, बोले-सत्ताधारी उड़ा…

Bareilly News: बरेली में शनिवार को संविधान दिवस पर कांग्रेसियों ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को याद किया. उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. इसके साथ ही देश के संविधान को खतरे में बताया. और बाबा साहब के जीवन पर रोशनी डाली.

By Prabhat Khabar News Desk | November 26, 2022 5:43 PM

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में शनिवार को संविधान दिवस पर कांग्रेसियों ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को याद किया. उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. इसके साथ ही देश के संविधान को खतरे में बताया. और बाबा साहब के जीवन पर रोशनी डाली.

कांग्रेसियों ने डॉ. भीम राव को किया नमन

शहर के शाहमतगंज चौराहा स्थित जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर संविधान दिवस के अवसर पर गोष्ठी हुई.कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी एआईसीसी सदस्य, पीसीसी सदस्य, ब्लॉक अध्यक्ष, न्याय पंचायतों के अध्यक्ष मौजूद थे. संविधान दिवस के अवसर पर भारत के संविधान को तैयार करने वाले बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया. उनके जीवन पर प्रकाश डाला. जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने कहा कि भारत के संविधान को तैयार करने में 2 वर्ष 11 महीने 18 दिन का समय लगा. देश को एक प्रगतिशील और लोकतांत्रिक संविधान देने वाले बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर को नमन किया.

संविधान को खत्म करने की कोशिश की जा रही

महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय शुक्ला ने कहा कि हमारे संविधान में खास बात यह है कि इसमें अधिकार और कर्तव्य के बारे में विस्तार से वर्णन किया गया है. नागरिकों के जीवन में इन्हीं दोनों का तालमेल देश को आगे ले जाएगा. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य प्रेम प्रकाश अग्रवाल ने कहा कि भारत के संविधान की यह खूबसूरती है कि इसमें सभी को अपनी बात कहने का अधिकार है, और सभी लोगों में आपस में इतना प्यार है कि वह एक दूसरे की मदद करने को हर समय तैयार रहते हैं. कांग्रेसियों ने संविधान खतरे में बताया. बोले, संविधान को खत्म करने की कोशिश की जा रही है.

दावेदारों के साथ की चर्चा

इसके बाद कांग्रेस कमेटी की मासिक बैठक हुई. इसमें नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों के संबंध में दावेदारों के नाम पर चर्चा की. जिलाध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने कहा कि जनता यह चाहती है की बदलाव हो, और वह इसके लिए तैयार बैठी है. भारत जोड़ो यात्रा में लाखों की संख्या में जनसमूह जुड़ रहा है. उससे पूरे देश में एक माहौल तैयार हो रहा है.

कांग्रेस के पक्ष में उसका असर विधानसभा चुनावों से लेकर नगर निकाय चुनाव में दिखाई देगा. जिले में जिस तरह से मजबूत दावेदार आवेदक प्रत्याशी आ रहे हैं. उससे हमें पूरा विश्वास है कि इस नगरीय निकाय चुनावों में कांग्रेस पार्टी शानदार प्रदर्शन करेगी. इस दौरान ईलयास अंसारी, प्रो. यशपाल सिंह, पूर्व विधायक मास्टर छोटे लाल गंगवार, जिला प्रवक्ता पंडित राज शर्मा, जिला महासचिव जिया उर रहमान आदि मौजूद रहें.

रिपोर्ट: मुहम्मद साजिद, बरेली

Next Article

Exit mobile version