Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में किसान रवि फसल को लेकर काफी परेशान हैं. फसल की बुवाई के लिए किसानों को खाद, उर्वरक, डीएपी आदि नहीं मिल रहे हैं. इस कारण रवि फसल की बुवाई में काफी समस्या आ रही है. किसानों की समस्याओं को लेकर गुरुवार को कांग्रेसियों ने प्रशासन को अवगत कराया. कांग्रेसियों ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन देकर समस्याओं के निस्तारण की मांग की.
कांग्रेस जिलाध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने शहर के शहामतगंज चौराहा स्थित पार्टी कार्यालय पर बैठक की. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में रवि फसल की बुवाई का समय है. मगर, किसानों को उर्वरक नहीं मिल पा रहे हैं. इस कारण रवि फसल की बुवाई में भी समस्या आ रही है.
कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने भाजपा की सरकार और प्रशासन पर दायित्वों का निर्वहन पूरा करने में असफल साबित होने का आरोप लगाया. किसान समितियों के गोदाम पर खाद, डीएपी के लिए सुबह से रात तक लंबी लाइन लगी हैं, लेकिन खाद नहीं मिल रही है. अन्नदाता मानसिक रूप से परेशान हैं, जबकि भाजपा नेता चुनाव में बड़े-बड़े वादा करते हैं. किसानों को लेकर काफी घोषणा की गई थी. लेकिन सब हवा-हवाई साबित हो रही हैं.
महानगर अध्यक्ष अजय शुक्ला ने किसानों में सरकार के खिलाफ काफी गुस्सा होने की बात कही. इसीलिए राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन देने का फैसला लिया गया. इसके बाद कांग्रेसियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसीएम सेकेंड को दिया. उन्होंने किसानों की समस्याओं का तत्काल निस्तारण कराने की बात कही. बोले, अन्नदाता अगर परेशान होगा, तो देश परेशान होगा. इसलिए समस्याओं का तत्काल निस्तारण होना चाहिए. इस दौरान पूर्व विधायक मास्टर छोटेलाल गंगवार, कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता डॉक्टर केबी त्रिपाठी, जियाउर रहमान, चौधरी असलम मियां, सुरेश बाल्मीकि, दिनेश दद्दा, योगेश जौहरी, कमरुद्दीन सैफी समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसी मौजूद रहे.
रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली