Agra News: थाना एत्मादुद्दौला क्षेत्र के कालिंदी विहार में ट्रैफिक पुलिस में तैनात सिपाही ने अपने लाइसेंसी हथियार से गोली मारकर आत्महत्या कर ली. घटना आज तड़के सुबह की है. घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय पुलिस के साथ एसएसपी प्रभाकर चौधरी भी मौके पर पहुंच गए. डॉग स्क्वायड की टीम जांच पड़ताल में जुटी हुई है. फिलहाल, आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, भरथना इटावा के मूल निवासी 59 वर्षीय कुबेर सिंह पुत्र महाराज सिंह अपने परिवार के साथ थाना एत्मादुद्दौला क्षेत्र के बिहार कुंज में रहते करते थे. इस समय आगरा में ट्रैफिक पुलिस की क्रेन नंबर 8 चला रहे थे. कुबेर सिंह ने शुक्रवार सुबह तड़के करीब 3:30 बजे अपने घर के कमरे में लाइसेंसी राइफल से अपनी ठोड़ी के नीचे बंदूक सटाकर गोली मार ली. जिससे कुबेर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. गोली उनके सिर से पार निकलकर छत से जा टकराई. गोली की आवाज सुनकर घर वाले भी जाग गए.
घटना के दौरान घर में कुबेर सिंह की पत्नी चंद्रकांता बेटी पूजा और 11 वर्षीय भतीजा कृष्णा मौजूद था. कुबेर सिंह की आत्महत्या करने के बाद घर में चीख पुकार मच गई. इससे आस पड़ोस के लोग भी जाग कर घर के बाहर आ गए. घटना की सूचना पुलिस को दी गई, जिससे क्षेत्रीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार, सिपाही कुबेर सिंह 1 साल बाद रिटायर होने वाले थे.
हालांकि अभी आत्महत्या करने का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है. कुबेर सिंह पिछले 10 साल से आगरा में तैनात हैं. इस दौरान वह आगरा के थाना एत्मादुद्दौला में भी ड्राइवर के पद पर करीब 4 साल रहे. जिसके बाद उनका ट्रांसफर छलेसर चौकी पर हो गया और वहां से वह पुलिस लाइन स्थित ट्रैफिक पुलिस में पहुंच गए.
घटना की सूचना पर क्षेत्रीय पुलिस के साथ क्षेत्राधिकारी छत्ता सुकन्या शर्मा और एसएसपी प्रभाकर चौधरी मौके पर पहुंच गए और जांच पड़ताल में जुट गए. घटनास्थल पर डॉग स्क्वायड को भी बुला लिया गया है.
रिपोर्ट- राघवेन्द्र गहलोत