Kanpur News: सिपाही के बेटे ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, मानसिक रूप से तनाव में था युवक

Kanpur News: कानपुर में सिपाही के बेटे ने लाइसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस व फोरेंसिक टीम पहुंच गई. बताया जा रहा है कि मृतक अजीत यादव ब़ीते दो साल से मानसिक रूप दे तनाव में चल रहा था, जिसका इलाज लखनऊ में चल रहा था.

By Prabhat Khabar News Desk | November 16, 2022 3:34 PM

Kanpur News: कानपुर में सिपाही के बेटे ने लाइसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. तेज आवाज सुन जब परिजन कमरे में पहुंचे तो नजारा देख सन्न रह गए. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस व फोरेंसिक टीम पहुंच गई. बताया जा रहा है कि मृतक अजीत यादव ब़ीते दो साल से मानसिक रूप दे तनाव में चल रहा था, जिसका इलाज लखनऊ में चल रहा था. हालांकि ख़बर लिखे जाने तक आत्महत्या का कारण स्पष्ट नही हो पाया है.

क्या है पूरा मामला

दरअसल, गुजैनी थाना क्षेत्र के अंबेडकर नगर में रहने वाला अजीत यादव सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहा था. वह 2 वर्ष से मानसिक रूप से परेशान भी था. मिली जानकारी के अनुसार मृतक के चाचा अजय पाल आर्मी में हैं और वो छुट्टी पर आए हुए थे. उनकी पिस्टल से ही युवक ने आज यानी बुधवार को खुद गोली मार कर आत्महत्या कर ली. गोली चलने की तेज आवाज सुन परिजन जब कमरे में पहुंचे तो युवक खून से लथपथ पड़ा था. शव देख परिजनों के होश उड़ गए. मृतक के पिता शिव प्रताप यादव, पनकी थाने के सिपाही हैं और 112 में तैनात है.

पिता को फोन कर खुद को मारी गोली

मृतक अजीत ने गोली मारने से पहले पिता शिव प्रताप को फ़ोन किया था. वह फोन पर रोने लगा जब पिता शिव प्रताप ने उससे पूछा क्या हुआ तब उसने बताया कि पापा मैं गोली मारने जा रहा हूं. शिव प्रताप जब तक घर वालो को फ़ोन करते तब तक बेटे ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली. वही घटना की सूचना पर पहुँची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है. मौके पर पहुंची पुलिस से परिजनों की बहस भी हो गई. आक्रोशित लोगों ने रोड जाम कर दिया है. परिजन मृतक का पोस्टमार्टम कराने से मना कर रहे हैं.

रिपोर्ट- आयुष तिवारी

Next Article

Exit mobile version