UP Nagar Nikay Chunav 2022: सोशल मीडिया पर टिकट की दावेदारी, फेसबुक, ट्विटर, वाट्सएप से प्रचार है जारी
Bareilly News: उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव के आरक्षण को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी. जिसके चलते हाईकोर्ट ने चुनाव कार्यक्रम जारी करने पर रोक लगा दी है. इसके बाद भी निकाय चुनाव के दावेदार सोशल मीडिया पर लगातार अपनी दावेदारी को ठोक रहे हैं.
UP Nagar Nikay Chunav 2022: उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव के आरक्षण को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी. जिसके चलते हाईकोर्ट ने चुनाव कार्यक्रम जारी करने पर रोक लगा दी है. लेकिन इसके बाद भी निकाय चुनाव के दावेदार सोशल मीडिया पर लगातार अपनी दावेदारी को ठोक रहे हैं. सोशल मीडिया पर चुनाव प्रचार के साथ ही पार्टी की नीतियां और विकास कार्यों को भी गिना रहे हैं. दावेदारों को काफी समर्थन मिल रहा है.
दावेदारों ने सोशल मीडिया पर प्रचार करना किया शुरू
नगर निकाय चुनाव दिसंबर में संपन्न होना था. लेकिन यह चुनाव लगातार आगे बढ़ रहा है. जबकि दावेदार महीनों से तैयारियों में जुटे हैं. दावेदारों ने टिकट मांगने के साथ ही सोशल मीडिया पर प्रचार भी शुरू कर दिया है. बड़ी संख्या में दावेदार सोशल मीडिया पर फोटो, फ्लेक्स और पोस्टर लगा रहे हैं. सियासी दलों से चुनाव लड़ने वालों का टिकट फाइनल नहीं हुआ है.
नगर निकाय चुनाव लड़ने वाले दावेदार सियासी दलों से टिकट की मांग कर रहे हैं. वह काफी समय से चुनाव प्रचार में जुटे हैं. लाखों रुपए भी खर्च कर चुके हैं. वह टिकट न मिलने पर निर्दलीय भी चुनाव लड़ने की बात कह रहे हैं.
सपा दफ्तर पर दावेदारों की भीड़
बरेली के सपा दफ्तर पर दावेदारों की टिकट के लिए सबसे अधिक भीड़ है. सुबह से देर रात तक बड़ी संख्या में दावेदार जुटे रहते हैं. हालांकि इसमें सबसे अधिक भीड़ नगर निगम के वार्ड से चुनाव लड़ने वाले वार्ड के पार्षद दावेदारों की है.
जुलूस के साथ किया आवेदन
सपा कार्यालय पर दावेदार जुलूस के साथ आवेदन करने पहुंच रहे हैं. हर दिन दावेदार बड़ी संख्या में जुलूस के साथ आवेदन करने जाते हैं. वार्ड 29 से सोनी खान सैकड़ों कार में हजारों की भीड़ लेकर सपा दफ्तर पहुंची. उन्होंने महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी को आवेदन सौंपा.
रिपोर्ट-मुहम्मद साजिद, बरेली