23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gorakhpur News: नगर निकाय चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज, दो–दो वार्डों में दावेदारी पेश कर रहे दावेदार

Gorakhpur News: गोरखपुर में निकाय चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है. प्रत्याशी अब वार्ड से दावेदारी पेश कर रहे हैं. लेकिन शहर में कुछ अजीबोगरीब मामले भी सामने आ रहे हैं. जहां टिकट पाने में कहीं चूक न हो जाए इसके लिए एक नहीं बल्कि दावेदार 2 वार्डों से अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं.

Gorakhpur News:  गोरखपुर में निकाय चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है. प्रत्याशी अब वार्ड  से दावेदारी पेश कर रहे हैं. लेकिन गोरखपुर में कुछ अजीबोगरीब मामले भी सामने आ रहे हैं. जहां टिकट पाने में कहीं चूक न हो जाए इसके लिए एक नहीं बल्कि दावेदार 2 वार्डों से अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं.

दावेदार अपना वार्ड बदलकर दूसरे वार्ड से भी लड़ रहे चुनाव

इसमें यह भी देखा जा रहा है कि दावेदार आरक्षण के गणित से बचने के लिए अपना वार्ड बदल कर दूसरे वार्ड से चुनाव लड़ने की दावेदारी दिखा रहे हैं. क्योंकि अबकी बार परिसीमन की वजह से कई वार्डों का भूगोल बदल गया है. जिससे दावेदारों को दूसरे जगह से भी दावेदारी में मदद मिल रही है. दावेदार अपने वार्ड से तो टिकट मांग रहें अपने पुराने वार्ड से भी टिकट की मांग कर रहे हैं. जिनमें परिसीमन के बाद उनके पुराने वार्ड का कुछ हिस्सा शामिल हो गया है. उनका दावा है कि दोनों वार्डो में उनके मतदाताओं में बराबर की पैठ है.

दावेदारों ने तैयार किया अपना दो बायोडाटा 

दावेदारों ने कागजी रूप से कोई सवाल ना उठने पाए इसके लिए बकायदा दो बायोडाटा तैयार कर रखा है. दोनों बायोडाटा में पता के कॉलम में थोड़ा थोड़ा फर्क रखा गया है. नाम व पता को छोड़कर अन्य कॉलम में कुछ ऐसे बदलाव किए गए हैं जिससे बायोडाटा झूठा साबित ना हो.

नगर निगम के पार्षद सीट से अपनी दावेदारी सुरक्षित करने के लिए भाजपा के टिकट घर ही तरह-तरह के पैंतरे आजमा रहे हैं. देखा जाए तो गोरखपुर में के सभी वार्डों में भाजपा के कई दावेदार अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं. इतना ही नहीं यह दावेदार अपने समर्थकों को भी वार्ड में लगाए हुए हैं ताकि टिकट मिलने के बाद उनकी रफ्तार कम ना हो.

अभी बायोडाटा लेने की औपचारिक प्रक्रिया नहीं हुई शुरू

फिलहाल अभी बायोडाटा लेने की औपचारिक प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है. लेकिन दावेदार अपने आकाओं की मदद से इसे सक्षम अधिकारी तक पहुंचाने से चूक नहीं रहे हैं. 2 वार्डों से पार्षद के टिकट की दावेदारी करने वालों में केवल पार्टी के सामान्य कार्यकर्ता ही शामिल नहीं है बल्कि संगठन के कई वरिष्ठ पदाधिकारी ने भी इसे लेकर अपनी गणित बैठाई है.

गोरखपुर नगर निगम में जो नया परिसीमन आया है उसमें शासन ने वार्डों की संख्या एवं नाम बदले हैं और उनके सीमा क्षेत्रों में भी बदलाव किया है. अब नगर निगम में कुल 80 वार्ड है. पहले यह 70 वार्ड थे.10 वार्ड और नगर निगम में शामिल हुए हैं. नए परिसीमन में के मुताबिक नगर निगम क्षेत्र में 32 गांव को शामिल किया गया है. साथ ही कुछ वार्डों का नाम भी बदला गया है. जैसे ही अलीनगर को आर्य नगर ,रूस्तमपुर को चंद्रशेखर आजाद चौक, बाबा गंभीर नाथ, बाबा राघवदास, डॉ राजेंद्र प्रसाद ,पंडित राम प्रसाद बिस्मिल, महाराणा प्रताप ,अशफाक उल्ला खां सहित कई नामों से वार्ड के नाम बने हैं.

रिपोर्टः कुमार प्रदीप ,गोरखपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें