लोहिया इंस्टीट्यूट के संविदा कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन, बॉयामैट्रिक अटेंडेंस में लगाया गड़बड़ी का आरोप

डॉ. राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (RMLIMS) के संविदा कर्मचारियों ने गुरुवार को प्रशासनिक भवन का घेराव किया. कर्मचारियों का आरोप है कि उनकी बायोमैट्रकि अटेंडेंस में गड़बड़ी की जा रही है. इससे कर्मचारियों की वेतन कम आ रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 8, 2022 7:49 PM

Lucknow: डॉ. राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (RMLIMS) में बायोमैट्रिक अटेंडेंस में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए संविदा कर्मचारियों ने प्रशासनिक भवन का घेराव किया. संविदा कर्मचारियों का कहना था कि बायोमैट्रिक हाजिरी में गड़बड़ी की लगातार शिकायत की जा रही है. इसके बावजूद व्यवस्था दुरुस्त करने की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है. इस वजह से वेतन कम भुगतान किया जा रहा है.

मैन पॉवर संस्था नहीं कर रही सुनवाई: विकास तिवारी

संविदा कर्मचारी संघ के अध्यक्ष विकास तिवारी ने बताया कि संविदा कर्मचारियों को कम वेतन दिया जा रहा है. शिकायत के बावजूद मैन पॉवर संस्था सुदर्शन फैसल्टीज प्राइवेट लिमिटेड के अधिकारी ध्यान नहीं देते हैं. उन्होंने कहा कि संस्थान में ड्रेस कोड लागू किया जा रहा है. सुदर्शन संस्था कर्मचारियों को ड्रेस बांट रही है. उसकी गुणवत्ता ठीक नहीं है. शिकायत के बावजूद कार्यदायी संस्था खराब ड्रेस बांट रही है. वहीं कर्मचारियों पर ड्रेस पहनने का दबाव बनाया जा रहा है.

Also Read: Legends Cricket League: लखनऊ के इकाना स्टेडियम में भिड़ेंगे हरभजन सिंह और इरफान पठान, जानें मैच शेड्यूल
संविदा कर्मचारियों को बिना नोटिस निकाला जा रहा

संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि संविदा कर्मचारियों को बिना वजह निकाला जा रहा है. मरीज की छोटी-छोटी शिकायत पर कार्रवाई हो रही है. ना तो नोटिस दी जाती है और ना ही स्पष्टीकरण मांगा जाता है. लगातार कर्मचारियों का शोषण किया जा रहा है.

हजारों कर्मचारियों का हो रहा उत्पीड़न: सचित्ता नंद मिश्रा

प्रदेश महामंत्री सच्चिता नंद मिश्रा ने बताया कि हजारों कर्मचारियों को वर्दी तथा बायोमैट्रिक हाजिरी को लेकर अधिकारी लगातार उत्पीड़न कर रहे हैं. जून तथा जुलाई में ड्रेस ना पहनने वाले सैकड़ों कर्मचारियों का वेतन रोक दिया गया था. इस माह बायोमेट्रिक अटेंडेंस लिस्ट में आधे से अधिक कर्मचारियों को 15 दिन से पूरे माह तक अनुपस्थित दिखा दिया गया है. कर्मचारियों ने मैन पॉवर कंपनी के मैनेजर से बात की लेकिन कोई संतोषजनक उत्तर नहीं मिला.

कर्मचारियों के प्रतिनिधि मंडल ने सीएमएस से की मुलाकात

कर्मचारियों के प्रदर्शन के बाद संस्थान के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजन भटनागर ने वार्ता के लिए बुलाया. प्रदेश महामंत्री सच्चिता नंद मिश्रा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल मुख्य चिकित्सा अधीक्षक राजन भटनागर व चिकित्सालय के सीएमएस डॉ. सुजीत राय के समक्ष अपनी बात रखी। संविदा कर्मचारी संघ की ओर से मांग की गई कि हर माह की 7 तारीख तक वेतन भुगतान और बायोमैट्रिक मशीन के अलावा मैनुअल उपस्थिति के अनुसार वेतन भुगतान किया जाये. ड्रेस न पहनने के कारण वेतन कटौती न हो. इसके अलावा वेतन बढ़ोतरी बोनस तथा अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हुई.

वेतन में कटौती न होने और हर माह 7 तारीख को वेतन

सीएमएस ने संविदा कर्मचारी संघ को बायोमैट्रिक मशीन में खराबी को तत्काल सही करवाने के निर्देश दिये. इस माह कर्मचारियों के साथ वेतन में कटौती नहीं की जाएगी. इसके साथ ही हर माह की 7 तारीख तक वेतन भुगतान किया जाएगा. कर्मचारियों को 5% वेतन बढ़ोतरी प्रतिवर्ष एवं बोनस भुगतान किया जाएगा . संविदा कर्मचारी संघ की ओर से वार्ता प्रतिनिधिमंडल में सच्चिता नन्द मिश्रा, विकास तिवारी, आकाश पटेल, उदित वर्मा,लव यादव, अनुराग, जितेंद्र धानुक आदि मौजूद रहे।

Next Article

Exit mobile version