Varanasi News: अब सड़कों पर घूमते नहीं दिखेंगे छुट्टा गोवंश, CDO अभिषेक गोयल ने किए खास इंतजाम

गोवंश को सरंक्षण देने के लिए CDO अभिषेक गोयल ने इनके पर्यवेक्षण और आश्रय स्थल के लिए विकास भवन के 4th फ्लोर संख्या 409 में कंट्रोल रूम की स्थापना की है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 12, 2022 9:35 AM

Varanasi News: प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में सड़कों पर छुट्‌टा घूम रहे गोवंश के कारण न सिर्फ किसानों की फसल का नुकसान हो रहा है, बल्कि बढ़ती सर्दी में भूख-प्यास और ठंड से से गोवंश की लगातार मौते हो रही है. ऐसे में गोवंश को सरंक्षण देने के लिए CDO अभिषेक गोयल ने इनके पर्यवेक्षण और आश्रय स्थल के लिए विकास भवन के चतुर्थ तल कक्ष संख्या 409 में कंट्रोल रूम की स्थापना की है.

गोवंश को छुट्टा घूमते देख इस नंबर पर दें जानकारी

गोवंश के सरंक्षण के लिए न सिर्फ आश्रय स्थल की स्थापना की गई है, बल्कि यहां अधिक से अधिक गोवंश को लाया जा सके. इसके लिए नंबर भी जारी किया गया है. यदि किसी को भी रोड पर ऐसे पशु टहलते हुए नज़र आएं तो तत्काल 8765957939 पर संपर्क कर जानकारी दे सकते हैं. यह कन्ट्रोल रूम 24 घण्टे कार्यान्वित रहेगा.

24 घंटे संचालित होगा कंट्रोल रूम

सड़को पर असहाय अवस्था में टहल रहे छुट्‌टा और निराश्रित गोवंश के लिए मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल का ये कदम की सराहनीय है. गोवंश को सरंक्षित करने के लिए विकास भवन के चतुर्थ तल कक्ष संख्या 409 में कंट्रोल रूम की स्थापना की गयी है. इस कन्ट्रोल रूम का प्रभारी त्रिलोकी नाथ सिंह चौरसिया को बनाया गया है. 24 घण्टे संचालित रहने वाले इस कंट्रोल रूम में 8-8 घण्टे के हिसाब से तीन पालियों में कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है.

Also Read: Varanasi News: देशद्रोह के मामले में कांग्रेस के पूर्व विधायक अजय राय को लगा झटका, नहीं मिली जमानत
तीन अलग-अलग शिफ्ट में लगेगी ड्यूटी

अभिषेक गोयल ने बताया कि, पशु चिकित्सालय रामनगर से पशु चिकित्सालय को प्रथम पाली (प्रातः 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक), पशु चिकित्सालय काशी विद्यापीठ शुभम श्रीवास्तव को द्वितीय पाली (दोपहर 2.00 बजे से रात के 10 बजे तक) और पशु चिकित्सालय बीएचयू के मनीष कुमार पटेल को तृतीय पाली (रात 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक) के लिए ड्यूटी पर लगाया गया है.

रिपोर्ट- विपिन सिंह

Next Article

Exit mobile version