बीजेपी विधायक का विवादित बयान, बोले- ‘जो हिंदू दूसरी तरफ जा रहा, उसके अंदर मियां का खून, वो गद्दार है’
सिद्धार्थनगर की डुमरियागंज सीट से बीजेपी विधायक और प्रत्याशी राघवेंद्र सिंह का विवादित बयान लगातार सुर्खियों में बना हुआ है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए चरण दर चरण मतदान की प्रक्रिया लगातार जारी है. साथ ही जारी है नेताओं के विवादित बयानों का सिलसिला. अलग-अलग पार्टियों के नेता अपने पाले में अधिक से अधिक वोटबैंक लाने की चाह में विवादित बयानों की पराकाष्ठा पार कर चुके हैं. इस क्रम में अब सिद्धार्थनगर की डुमरियागंज सीट से बीजेपी विधायक और प्रत्याशी राघवेंद्र सिंह का विवादित बयान लगातार सुर्खियों में बना हुआ है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो में राघवेंद्र सिंह ने कहा कि, ‘क्या कोई मियां हमें वोट देता है? उन्होंने आगे कहा कि ‘जान लो कि इस गांव का जो भी हिंदू अगर दूसरी तरफ जाता है तो जान लो कि उसके अंदर मियां का खून दौड़ रहा है’. वो गद्दार है, जयचंद की नाजायज औलाद है. राघवेंद्र सिंह ने आगे कहा कि ‘इतने अत्याचार के बाद भी हिंदू दूसरी तरफ जाता है, तो उसको सड़क पर मुंह दिखाने लायक नहीं रखना चाहिए.’
डुमरियागंज सीट से बीजेपी विधायक राघवेंद्र सिंह ने आगे कहा कि, मैं कुछ नहीं बोलता था. मैंने कहा पांच साल मैं भी विधायक होने के बाद देखूंगा, जरा परखूंगा, समझूंगा और एक बार वॉर्निंग देने के बाद समझ नहीं आएगा तो बता दूंगा कि राघवेंद्र सिंह कौन है.’ उन्होंने कहा कि जो हिंदू उन्हें छोड़कर किसी और को वोट देगा वो उनका डीएनए टेस्ट करवाएंगे कि उन्हें हिंदू का ही खून है या फिर मुसलमानों का भी खून है.
दरअसल, यह पहला मामला नहीं है जब राघवेंद्र सिंह ने कोई विवादित बयान दिया है, इससे पहले भी ऐसा ही विवादित बयान देते रहे हैं, और इस मामले में उनपर FIR भी दर्ज हुई थी. डुमरियागंज में छठवें चरण में तीन मार्च को मतदान होगा, और 10 मार्च को चुनाव परिणाम जारी होगा.