Bareilly: MJP रुहेलखंड यूनिवर्सिटी दीक्षांत समारोह, राज्यपाल आनंदी बेन ने 84 स्टूडेंट्स को दिए गोल्ड मेडल

Bareilly News: महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय के 20वें दीक्षांत समारोह में यूपी की राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल पहुंचीं. जहां उन्होंने कहा यूनिवर्सिटी को आत्मनिर्भर बनने की जरूरत है. यूनिवर्सिटी परीक्षा, परिणाम, प्रवेश आदि के लिए एजेंसियों को मौका देती हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | December 29, 2022 6:52 PM

Bareilly News: महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय (एमजेपी रुहेलखंड यूनिवर्सिटी) के 20वें दीक्षांत समारोह में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने कहा कि यूनिवर्सिटी को आत्मनिर्भर बनने की जरूरत है. यूनिवर्सिटी परीक्षा, परिणाम, प्रवेश आदि के लिए एजेंसियों को मौका देती हैं. उनको बड़ी धनराशि दी जाती है. मगर, अब यूनिवर्सिटी को आईटी छात्रों के कौशल विकास करना चाहिए. राज्यपाल ने 84 मेधावियों को गोल्ड मेडल और 77 शोधार्थियों को उपाधि से नवाजा.

दीक्षांत समारोह में राज्यपाल ने कहा कि कोरोना से कई देश जूझ रहे हैं. हमारे देश में सघन वैक्सीनेशन के कारण स्थिति सामान्य है. मगर सभी को सतर्क रहने की जरूरत बताई. मास्क का प्रयोग जरूर करने की सलाह दी. प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने महात्मा ज्योतिबा फुले और सावित्री फुले को नमन किया. इसके बाद बोले रुहेलखंड की धरा के स्वतंत्रता सेनानियों को प्रणाम करता हूं. उन्होंने कहा कि किसी क्षेत्र की उन्नति वहां के शोध और शिक्षा से आंकी जाती है. उन्होंने नई शिक्षा नीति की जानकारी दी.

Also Read: UP News: बरेली में कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव तौकीर आलम बोले- भारत जोड़ो यात्रा से भाजपा बेचैन

भारत को शिक्षा की वजह से विश्व गुरु कहा जाता था. पाठ्यक्रम में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका शिक्षकों की है. महिला शिक्षा व सशक्तिकरण, युवाओं की शिक्षा का विशेष ध्यान रखा गया है. योगी सरकार ने उच्च शिक्षा में शोध बढाने पर जोर देने को कहा. इसके लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है. बौद्धिक के साथ चारित्रिक विकास भी जरूरी बताया. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल लखनऊ से सुबह 5:30 बजे कार से सड़क मार्ग से बरेली आईं. इसके बाद एमजेपी रुहेलखंड यूनिवर्सिटी में पहुंची.

इन्हें मिला मेडल
Bareilly: mjp रुहेलखंड यूनिवर्सिटी दीक्षांत समारोह, राज्यपाल आनंदी बेन ने 84 स्टूडेंट्स को दिए गोल्ड मेडल 2

यूनिवर्सिटी में सुबह 11:00 बजे शोभायात्रा निकाली गई. इसके बाद सरस्वती वंदना कार्यक्रम से कार्यक्रम का आगाज किया गया. दीक्षांत समारोह में कला संकाय के 25, वाणिज्य के 6, अनुप्रयुक्त विज्ञान के 6, अभियंत्रिकी के 10, उन्नत सामाजिक विज्ञान के 2, शिक्षा एवं संबद्ध विज्ञान के 4, शिक्षा के 1, चिकित्सा के 2, प्रबंधन के 4, विधि के 4 मेधावियों को गोल्ड मेडल दिया गया.

1974 को हुई थी स्थापना

एमजेपी रुहेलखण्ड यूनिवर्सिटी की स्थापना 20 जनवरी 1974 को हुई थी. यूनिवर्सिटी बरेली और मुरादाबाद मंडल के सभी 9 जिलों के विश्वविद्यालय हैं. एमजेपी रुहेलखंड यूनिवर्सिटी में 6 लाख छात्र विश्वविद्यालय कैंपस और कॉलेजों में पढ़ाई कर रहे हैं.

रिपोर्ट-मुहम्मद साजिद, बरेली

Next Article

Exit mobile version