UP: डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विवि का दीक्षांत समारोह आज, 1,506 मेधावियों को मिलेगी उपाधि
विश्वविद्यालय के इस नवम् दीक्षांत समारोह में शैक्षिक सत्र 2021-22 में विभिन्न संकायों के अन्तर्गत कुल 1,506 मेधावियों को उपाधियों से विभूषित एवं 150 मेधावी विद्यार्थियों को पदक से अलंकृत किया जा रहा है
Lucknow News: राजधानी के डॉ.शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय लखनऊ का नवम दीक्षांत समारोह आज अटल प्रेक्षागृह में आयेाजित किया जाएगा. समारोह में राज्यपाल और विश्वविद्यालय की कुलाध्यक्ष आनंदीबेन पटेल स्नातक और परास्नातक के साथ अन्य पाठ्यक्रमों के मेधावियों को पदक देकर सम्मानित करेंगी. समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में काशी विद्वत् परिषद् के अध्यक्ष और पद्म भूषण से सम्मानित महामहोपाध्याय आचार्य वशिष्ट त्रिपाठी मौजूद रहेंगे.
विश्वविद्यालय के इस नवम् दीक्षांत समारोह में शैक्षिक सत्र 2021-22 में विभिन्न संकायों के अन्तर्गत कुल 1,506 मेधावियों को उपाधियों से विभूषित एवं 150 मेधावी विद्यार्थियों को पदक से अलंकृत किया जा रहा है. इसमें 79 पदक छात्राओं तथा 40 पदक छात्रों को मिले हैं. कुल 150 पदकों में 10 दिव्यांग विद्यार्थियों ने 17 पदक प्राप्त किये हैं.
दृष्टिबाधितार्थ विभाग के 01 दृष्टिबाधित छात्र ने सर्वाधिक 05 स्वर्ण पदक प्राप्त किए हैं. इन दिव्यांग विद्यार्थियों की उत्कृष्ट उपलब्धि निश्चय ही प्रेरणादायी है. इनमें से 29 शोधार्थियों को इस नवम् दीक्षांत समाराह में पीएचडी उपाधि से विभूषित किया जा रहा है.
दिव्यांगजनों के पुनर्वास, सशक्तीकरण एवं उनको शिक्षित कर मुख्यधारा में शमिल करने के लिए प्रदेश के दिव्यांगजन एवं सशक्तीकरण विभाग ने इस राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय की स्थापना की है. यहां दिव्यांगजनों को पूर्णतया बाधारहित वातावरण में उच्च शिक्षा प्रदान की जाती है.
इस विश्वविद्यालय में वर्तमान में 06 संकायों के अन्तर्गत 29 विभागों में संचालित पाठ्यक्रमों में शिक्षण, प्रशिक्षण एवं शोध की उत्कृष्ट सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं. विश्वविद्यालय में गुणवत्तापरक शिक्षा पद्धति से प्रभावित होकर देश के विभिन्न राज्यों के विद्यार्थी पढ़ाई कर रहे हैं. विश्वविद्यालय में दिव्यांग विद्यार्थियों को शिक्षा, भोजन एवं छात्रावास इत्यादि की निःशुल्क सुविधांए प्रदान की जा रही हैं.