Kanpur Zoo में बढ़ती गर्मी में राहत देने के लिए जानवरों के लिए लगाया गया कूलर और फव्वारा

जानवरों को भीषण गर्मी के प्रकोप से बचाने के लिए चिड़ियाघर प्रशासन ने तमाम तरह के उपाय किए हैं. चिड़ियाघर प्रशासन ने जानवरों के लिए जहां कूलर, तालाबों में पानी और पानी फेंकने वाले पंखों व फव्वारों का प्रबंध किया है. वहीं, जानवरों के खाने में भी बदलाव किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 17, 2022 4:19 PM

Kanpur Zoo: कानपुर में दिन पर दिन तापमान बढ़ता जा रहा है. पारा चढ़ने से चिड़ियाघर में जानवर भी गर्मी से परेशान होने लगे हैं. जानवरों को भीषण गर्मी के प्रकोप से बचाने के लिए चिड़ियाघर प्रशासन ने तमाम तरह के उपाय किए हैं. चिड़ियाघर प्रशासन ने जानवरों के लिए जहां कूलर, तालाबों में पानी और पानी फेंकने वाले पंखों व फव्वारों का प्रबंध किया है. वहीं, जानवरों के खाने में भी बदलाव किया गया है.

बाड़ों में कूलर भी लगाए जा रहे

प्रशासन ने खुले स्थानों में वन्यजीवों के लिए मैदान में पाइप लाइन डालकर फव्वारे का इंतजाम किया है. वहीं, कुछ जानवरों के लिए अस्थाई रूप से छप्पर बनाए जा रहे हैं जो गर्मी से आराम दे सके. भीषड़ गर्मी को देखते हुए जानवरों के बाड़ों में कूलर भी लगाए जा रहे हैं. जानवरों को प्रेशर पंप से नहलाया जा रहा है. फव्वारे के नीचे भी जानवर आनंद लेते हुए नहा रहे हैं. शेर, बाघ और तेंदुआ के पिंजरों में कूलर लगाए जा रहे हैं. अन्य जानवरों के लिए 60 से अधिक कूलर लगाए जाएंगे.

गर्मी से बचाने के उपाय

चिड़ियाघर के डॉ. आरके द्विवेदी का कहना है कि गर्मी से जानवरों को बचाने की पूरी तैयारी की गयी है. बाड़ों एवं अस्पताल में कूलर लगाए गए हैं. इसके साथ ही पक्षियों के बाड़ों में लगातार पानी का छिड़काव किया जा रहा है. इसके साथ ही गर्मी के मौसम में जानवरों के खाने में बदलाव किया गया है. मांसाहारी जानवरों के खाने में कमी की गई है जबकि जाड़े के मौसम में इसको बढ़ा दिया जाता है.

रिपोर्ट : आयुष तिवारी

Next Article

Exit mobile version