UP Board Exam 2022: प्रधान के घर धड़ल्ले से लिखी जा रही थीं कॉपियां, ऐसे हुआ नकल माफियाओं का भंडाफोड़
देवरिया जिले के बरहज क्षेत्र में मंगलवार को नकल माफिया गिरोह का खुलासा किया गया. बरहज थाना क्षेत्र के विन्ध्याचल इंटर कॉलेज पैना में यूपी बोर्ड हाईस्कूल की संस्कृत विषय एवं इंटर की चित्र कला की परीक्षा के दौरान नकल का खुला खेल चल रहा था. मामले में पुलिस ने 9 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.
Deoria News: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं. प्रशासन नकल माफियाओं पर पैनी नजर बनाए हुए हैं. इस क्रम में देवरिया के बरहज क्षेत्र में मंगलवार को नकल माफिया गिरोह का खुलासा किया गया. बरहज थाना क्षेत्र के विन्ध्याचल इंटर कॉलेज पैना में यूपी बोर्ड हाईस्कूल की संस्कृत विषय एवं इंटर की चित्र कला की परीक्षा के दौरान नकल का खुला खेल चल रहा था.
प्रशासन को मिली नकल माफियाओं की जानकारी
प्रशासन द्वारा बोर्ड परीक्षा को नकल विहीन संपन्न कराने का दावा किया जाता है, लेकिन नकल माफिया दावे को तार तार करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं. मामला बरहज क्षेत्र के ग्राम बड़कागांव में स्व. विन्ध्याचल इण्टर कॉलेज पैना का है, जहां यूपी बोर्ड परीक्षार्थियों की कॉपियां ग्राम प्रधान नब्बेलाल गुप्ता के घर पर लिखी जाने की सूचना प्राप्त हुई. शिकायत मिलते ही एसडीएम ध्रुव कुमार शुक्ल और क्षेत्राधिकारी देव आनंद ने एक्शन लिया, और पुलिस/प्रशासन की टीम गांव के प्रधान के घर पर पहुच गई. जहां पुलिस/प्रशासन ने प्रधान के घर से 9 अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए भारी मात्रा में उत्तर पुस्तिका और पेपर बरामद किया है.
ग्राम प्रधान के घर लिखी जा रही थी नकल
इस पूरे मामलो को लेकर डॉ श्रीपति मिश्र, डीआईजी/एसपी देवरिया ने कहा कि मंगलवार को एसडीएम बरहज और सीओ बरहज को कहीं से सूचना प्राप्त हुई की थाना बरहज के बड़कागांव में ग्राम प्रधान के घर पर हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाएं लिखी जा रही हैं, इस पर संबंधित अधिकारियों को साथ लेकर एसडीएम और सीओ मौके पर गए.
Also Read: UP Board Exam: 29 मार्च को 77 हजार से अधिक छात्रों ने छोड़ी परीक्षा, बोर्ड के प्रयासों का नहीं दिखा असर
पुलिस ने 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार
उन्होंने देखा कि हाईस्कूल के संस्कृत विषय की और इंटर की चित्रकला विषय की उत्तर पुस्तिकाएं वहां लिखी जा रही थी. उत्तर पुस्तिका लिखे जाते हुए 9 लोगों को रंगे हाथों पकड़ा गया है. यह सारी उत्तर पुस्तिकाएं स्थानीय विंध्याचल इंटर कॉलेज पैना थाना बरहज देवरिया से संबंधित थी, और इसके अलावा a और b श्रेणी की काफी उत्तर पुस्तिकाएं तथा तमाम लोगों के प्रवेश पत्र बरामद हुए हैं. इस संबंध में थाना बरहज पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों के खिलाफ संबंधित कार्रवाई की जा रही है.
रिपोर्ट- कुमार प्रदीप