जान जाए पर चुनाव न जाए: कोरोना पॉजिटिव विधायक ने की CM योगी से मुलाकात, प्रोटोकॉल के उल्लंघन में FIR दर्ज
कोरोना पॉजिटिव बीजेपी विधायक जय मंगल कनौजिया 15 जनवरी को खिचड़ी भोजन के दौरान सीएम योगी से मुलाकात करने पहुंचे. अब इस मामले में विधायक खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.
UP Election 2022: कोरोना की तीसरी लहर के बीच यूपी में विधानसभा चुनाव के तैयारियां जोर-शोर से जारी हैं. इस बीच महराजगंज से बीजेपी विधायक जय मंगल कनौजिया को लेकर एक चौंका देने वाली खबर सामने आई है. दरअसल, कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भी विधायक संक्रमण फैलाते रहे, हद तो तब हो गई, जब विधायक 15 जनवरी को खिचड़ी भोजन के दौरान सीएम योगी से भी मुलाकात करने पहुंचे. अब इस मामले में पुलिस ने कोरोना प्रोटोकॉल के उल्लंघन पर विधायक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
विधायक ने किया कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन
दरअसल, बीते सदर विधायक ने कोरोना के लक्षण दिखने पर अपना कोविड-19 टेस्ट कराया था, 13 जनवरी को जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. विधायक के पॉजिटिव होने पर नगर पालिका क्षेत्र में उनके घर समेत 100 मीटर के दायरे को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया था. इसके बाद भी विधायक ने कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया.
सीएम योगी से 15 जनवरी को मिले थे विधायक
इसके बाद विधायक ने 15 जनवरी को खिचड़ी मेले के दौरान गोरखपुर में सीएम आदित्यनाथ से भी मुलाकात की. साथ ही जानकारी है कि मुलाकात के बाद वे गोरखनाथ मंदिर में घूमते देखे गए. मामले की जानकारी संज्ञान में आते ही प्रशासन विधायक के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश जारी कर दिए हैं. फिलहाल, मामले में नगर पालिका ईओ आलोक कुमार सिंह की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने कोरोना प्रोटोकॉल के उल्लंघन में विधायक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.