लाइव अपडेट
यूपी में वर्तमान में 55,574 एक्टिव केस
कोविड प्रबंधन हेतु गठित टीम-09 की बैठक में बताया गया कि प्रदेश में कोविड तीसरी लहर नियंत्रण में है. हर दिन 02 लाख से ढाई लाख टेस्ट किए जा रहे हैं और पॉजिटिविटी दर में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. वर्तमान में 55,574 एक्टिव केस हैं, इसमें से 53,361 लोग घर पर ही स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहे हैं.
यूपी में 68% से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन
कोविड प्रबंधन हेतु गठित टीम-09 की बैठक में सीएम योगी ने बताया कि, यूपी में अब तक 25 करोड़ 85 लाख से अधिक कोविड टीके का सुरक्षा कवच नागरिकों को प्रदान किया जा चुका है. 18 वर्ष से अधिक उम्र के 99.49% से अधिक लोगों ने टीके की पहली डोज प्राप्त कर ली है, जबकि 68% से अधिक लोग कोविड टीके की दोनों डोज ले चुके हैं. विगत दिवस तक 15-17 आयु वर्ग के लगभग 65℅ किशोरों ने टीका कवर प्राप्त कर लिया है और 31 जनवरी तक के लक्ष्य के अनुसार पात्र 95% से अधिक लोगों को प्री-कॉशन डोज भी मिल चुकी है.
यूपी में 24 घंटे में कोरोना के 8100 नए कोरोना पॉजिटिव केस
उत्तर प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर के बीच राहत भरी खबर है. प्रदेश कोरोना के नए मामलों में लगातार कमी दर्ज की जा रही है. बीते 24 घंटे में कोरोना के 02 लाख 02 हजार 467 कोरोना टेस्ट किए गए, जिसमें 8100 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इसी अवधि में 12,080 लोग उपचारित होकर कोरोना मुक्त भी हुए.
अलिगढ़ में 24 घंटे में कोरोना के 57 नए केस
अलीगढ़ में कोरोना के मरीज लगातार घट रहे हैं. शनिवार देर रात आई रिपोर्ट के अनुसार 57 कोरोना संक्रमित केस आए हैं. 182 मरीज स्वस्थ होने पर होम आइसोलेशन और अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिए गए हैं. अब अलीगढ़ में 560 कोरोना के सक्रिय रोगी हैं.
अलीगढ़ में 469 सक्रिय कंटेनमेंट जोन
अलीगढ़ में कोरोना केस की संख्या घटने के साथ ही कंटेनमेंट जोन भी घट रहे हैं. अब 469 सक्रिय कंटेनमेंट जोन हैं. निगरानी समितियों ने 78 घरों का भ्रमण किया. लक्षण वाले 63 लोगों को मेडिकल किट दीं गईं.
मुुरादाबाद में कोरोना के 53 नए केस दर्ज
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में कोरोना की तीसरी लहर के बीत नए मामलों में राहत दिखने लगी है. यहां कोरोना का ग्राफ गिरकर 708 पर आ गया है. बीते 24 घंटे में कोरोना के 53 नए कोरोना पॉजिटिव केस रिपोर्ट किए गए हैं. यहां एक्टिव केस की संख्या 708 रह गई है.
शुक्रवार को मिले 8,338 नए पॉजिटिव मामले
उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को कुल 2,02,582 सैम्पल की जांच की गयी. इस दौरान कोरोना संक्रमण के 8,338 नए पॉजिटिव मामले रिपोर्ट किए गए. प्रदेश में अब तक कुल 9,90,86,748 सैम्पल की जांच की गयी है. हालांकि राहत की बात ये है कि पिछले 24 घण्टों में 13,910 लोग और अब तक कुल 19,22,480 लोग कोविड-19 से ठीक हुए हैं.